जिलाधिकारी ने सड़क का निर्माण करने वाले श्रेमा कंट्रक्‍शन के ठेकेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का दिया आदेश

By: Izhar
Mar 30, 2023
126

गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि सोशल मीडिया पर जखनियां विधायक द्वारा सड़क की गुणवत्‍ता जांच करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसपर तत्‍काल कार्यवाही करते हुए सड़क का निर्माण करने वाले ठेकेदार श्रेमा कंट्रक्‍शन काजीटोला गाजीपुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का आदेश दिया गया है। सड़क की गुणवत्‍ता की जांच करने के लिए एक टेक्निकल टीम बनायी गयी है1 रिपोर्ट के आधार पर पीडब्‍ल्‍यूडी के अधिशासी अभियंता, अवर अभियंता के खिलाफ कार्यवाही होगी। जिलाधिकारी ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरुप पूरे जनपद में भ्रष्‍टाचार मुक्‍त विकास कार्य कराये जा रहे हैं। जो लोग विकास कार्यों में गड़बड़ी करेंगे उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?