सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अन्य व्यक्तियों को जानकारी प्रदान करें

By: Izhar
Mar 30, 2023
111

गाजीपुर : आयुक्त एवं निदेषक उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेषालय, उ0प्र0, कानपुर के निर्देष के अनुपालन में विश्वकर्मा ने श्रम सम्मान योजनान्तर्गत जनपद-गाजीपुर को आवंटित लक्ष्य 1100 के सापेक्ष छः दिवसीय प्रषिक्षणों प्रान्त आज दिनांक 30.03.2023 को मुख्य अतिथि श्रीमती क्षिप्रा षुक्ला, मा0 अध्यक्ष, उ0प्र0 इंस्टीट्यूट आफ डिजाइन एण्ड रिसर्च, लखनऊ एवं विषिश्ट अतिथि श्रीमती सपना सिंह, मा0 अध्यक्ष, जिला पंचायत, गाजीपुर द्वारा क्रमशः टेªड-दर्जी-600, हलवाई-125, राजमिस्त्रीं-50, लोहार-75, बढ़ई-100, कुम्हार-75, नाई-75 को कुल 1100 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं दर्जी टेªड को 600 लाभार्थियों को टूलकिट का वितरण किया गया। श्रीमती क्षिप्रा षुक्ला जी द्वारा अपने उद्बोधन में परम्परागत कारीगरों के उत्थान एवं महिला सशक्तिकरण के स्वावलंबन के लिए इस योजना के बारे में लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी दी गयी है एवं परम्परागत कार्यो को किये जाने हेतु बढ़ावा दिया गया तथा श्रीमती सपना सिंह जी द्वारा भी अपने उद्बोधन में परम्परागत कारीगरों के उत्थान हेतु इस योजना के बारे में लाभार्थियों से अनुरोध किया गया कि अपने परम्परागत कार्यों का आग बढ़ायें तथा सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अन्य व्यक्तियों को जानकारी प्रदान करें, जिससे जनपद के सभी लोग इस योजना से आच्छादित हो सके। श्री प्रवीण कुमार मौर्य, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा अवगत कराया गया कि टूल किट प्राप्त होने के उपरान्त ऋण के लिए भी इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।




Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?