मदरसा शैखपुरा में 6 दिन में हुआ तराबीह में एक कुरान मुकम्मल

By: Mohd Haroon
Mar 29, 2023
126

जौनपुर : शहर स्थित मोहल्ला शेखपुरा जिला जेल के पास स्थित मदरसे की मस्जिद में एक कुरान शरीफ मुकम्मल हुआ ,इस मौके पर हाफिज एहसान उल कादरी ने कहा कि यह रमजान का महीना बरकतों व अजमतों का महीना है, पूरे माह ए रमजान में कुरान का   सुनने का अलग सवाब मिलता है, जो कि एक सुन्नत है लेकिन कम से कम एक मुकम्मल कुरान शरीफ लोगों को जरूर सुन लेना चाहिए ,फिर वह चाहे पहले अश्रे  में हो या दूसरे या तीसरे।

इस मौके पर सज्जादा गद्दा नसीन शाह जफर यकीन ने आए हुए लोगों का खैर मकदम किया ।खत्म तराबीह के मौके पर मुख्य रूप से मोहम्मद अकरम ,मोहम्मद आलम, साजिद, अली ,राहीश, मोहम्मद गुफरान, गुलशाद आदि लोग मौजूद रहे।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?