मुकद्दस महीने में तौबा करने वालों के गुनाह माफ कर दिए जाते हैं...हजरत मौलाना क्यामुद्दीन

By: Mohd Haroon
Mar 28, 2023
89

जौनपुर : मुकद्दस रमजान का महीना बड़ा पाक- ओ  पाकीज़ा है। इस महीने में अल्लाह तआला मोमिनों का रिज्क  बढ़ा देता है । तौबा करने वालों के गुनाह माफ कर दिए जाते हैं । इसी महीने में कुरानें पाक नाजिल फरमाया गया ।  इस महीने में अल्लाह तआला सभी की तौबा कुबूल फरमाता है । अल्लाह फरमाता है कोई है तौबा करने वाला मैं उसके गुनाहों को बख्श दूं। उसके लिए रहमत के दरवाजे खोल दूं। कोई रिज्क तलब करने वाला। मैं उसके रिज्क में बरकत फरमा दूं । यही वह मुकद्दस महीना है जिसमें इबादत का सवाब 70 गुना बढ़ा दिया जाता है । सुन्नत नमाज़ का सवाब फर्ज के बराबर कर दिया जाता है। मुसलमानों को चाहिए कि इस महीने व रोजेदार का एहतराम करें , रोजे रखे और नमाज की पाबंदी करें। जकात, फितरा, सदका देने मे कोताही न बरतें । हजरत मौलाना क्यामुद्दीन पेश इमाम मदीना मस्जिद नवाब साहब का अहाता जौनपुर


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?