महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्न प्राशन का कार्यक्रम किया आयोजित

By: Izhar
Mar 23, 2023
118

गाजीपुर :  आज दिनांक 23.03.2023 को विकास खण्ड सैदपुर गाजीपुर के परिसर में महिला कल्याण विभाग द्वारा बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत कन्या जन्मोत्सव का कार्यक्रम  एंव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा दिव्यांगजनो को 96 ट्राई साईकिल, 01 एम आर किट एवं 03 अंध छड़ी का वितरण किया गया साथ ही महिला एवं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा गोद भराई एवं अन्न प्राशन का कार्यक्रम आयोजित किया गयां । कार्यक्रम मे मुख्य अथिति मा० राज्य मंत्री स्वन्तत्र प्रभार श्री दयाशंकर मिश्र दयालू, विशिष्ट अतिथि मा विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल तथा मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री संजय कुमार सोनी, दिव्यांगज जन सशक्तिकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, समाज सेवी सविता सिंह एवं महिला शक्ति केन्द्र के कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महोदय द्वारा केक काटकर 20 महिलाओं को बेबी किट व तौलिया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?