खाद्यान्न के वितरण हेतु तक की गयी निर्धारित तिथि

By: Mohd Haroon
Mar 21, 2023
100

जौनपुर : जिला पूर्ति अधिकारी ने सर्वसाधारण को अवगत कराया है कि माह-मार्च 2023 में होने वाले नियमित खाद्यान्न के वितरण हेतु 05 मार्च 2023 से 20 मार्च 2023 तक की तिथि निर्धारित की गयी थी, किन्तु जनपद के कुछ ब्लाकों में उचित दर विक्रेताओं को निर्धारित समयावधि के अन्तर्गत खाद्यान्न का निर्गमन न होने के कारण आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0 जवाहर भवन, लखनऊ के कार्यालय द्वारा जनपद के समस्त लाभार्थियों में उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं के वितरण का कार्य 22 मार्च 2023 तक विस्तारित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

उक्त वितरण अवधि में अन्त्योदय कार्डधारकों को 35 किग्रा0 खाद्यान्न (14 किग्रा0 गेहूं तथा 21 किग्रा0 चावल) तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों से सम्बद्ध यूनिटों पर 05 किग्रा0 खाद्यान्न प्रति यूनिट (02 किग्रा0 गेहूं व 03 किग्रा० चावल) का निःशुल्क वितरण लाभार्थियों में सुनिश्चित कराया जायेगा। अन्त्योदय कार्डधारकों में माह-जनवरी, फरवरी व मार्च, 2022 त्रैमास के सापेक्ष 03 किग्रा० चीनी प्रति कार्ड रु0 18 प्रति किग्रा० की दर से चीनी का वितरण सुनिश्चित किया जायेगा। खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण में पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। विक्रेता अपने उपलब्ध स्टॉक की सीमा तक पोर्टेबिलिटी ट्रान्जेक्शन कर सकेंगे। अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी वितरण के सम्बन्ध में पोर्टबिलिटी की सुविधा अनुमन्य नहीं होगी। लाभार्थी अपनी मूल दुकान से ही चीनी प्राप्त कर सकेंगे। उक्त योजनान्तर्गत खाद्यान्न के निःशुल्क वितरण एवं अन्त्योदय कार्डधारकों में चीनी वितरण की अंतिम तिथि दिनांक-22.03.2023 होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाइल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा।तत्क्रम में जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि वे पूर्व में जारी निर्देशो का पालन कराते हुए 22 मार्च 2022 तक नियमानुसार लाभार्थियों/राशनकार्डधारकों में खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण तथा अन्त्योदय कार्डधारकों में माह-जनवरी, फरवरी व मार्च, 2023 त्रैमास के सापेक्ष 03 किग्रा० चीनी प्रति कार्ड रु0 18 प्रति किग्रा० की दर से चीनी का वितरण पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपनी उचित दर दुकानों पर उक्त योजना के सम्बन्ध में इसकी सूचना चस्पा करेंगे, ताकि कोई भी पात्र लाभार्थी खाद्यान्न प्राप्त करने से वंचित न रह जाये।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?