खुद के लिए व अपनों के लिए तो हर कोई जीवन जीता है लेकिन कम ही लोग होते हैं, जो दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते है .... समाजसेवी अतुल तिवारी

By: Mohd Haroon
Mar 21, 2023
353

जौनपुर  21 मार्च को समाजसेवी अतुल ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ मना रहे हैं अपना जन्मदिन

जौनपुर : मौका यदि जन्मदिन का हो और धूमधड़ाके के साथ पार्टी न हो यह बात हजम नहीं होता। लेकिन आज भी कई युवा ऐसे हैं, जो आधुनिकता की चकाचौंध से दूर रहकर बड़ी सादगी के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं।

जनपद जौनपुर के विधानसभा जफराबाद क्षेत्र के निवासी राष्ट्रवादी समाजसेवी  अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) इसी बात का उदाहरण हैं। क्यूंकि इन्होंने अपने जन्मदिवस के अवसर पर धूमधड़ाका के साथ पार्टी करने के बजाय दीन-दुखियों की सेवा को प्राथमिकता दी है।समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) अपना जन्मदिन दिनांक 21 मार्च को जनपद के शकरमंडी क्षेत्र के पास स्थित "वृद्ध जन आवास वृद्ध आश्रम" में रह रहे बड़े बुजुर्गो महिला एवं पुरुषों के साथ भोजन करके एवं उनके साथ मिलकर बर्थडे केक काटकर अपना जन्मदिन मना रहे हैं।

वृद्ध आश्रम में रह रहे सभी लोगों के रात के खाने का प्रबंध समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी ने किया, खाने में मटर पनीर सब्जी पुलाव पूरी चावल दाल इत्यादि चीजों का प्रबंध हुआ।आज के शुभ कार्य में प्रमुख रूप से शामिल हुए डॉ अनुराग मिश्रा, सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, अनुराग मणि त्रिपाठी, हिंंच नारायण तिवारी, विद्याधर मिश्रा, मनीष सिंह, अमरनाथ यादव, दिलीप सिंह, बंटी अग्रहरी, के के जौनपुरिया, आर्यन टेक्निकल,  अमित सिंह, डॉ दिवाकर मौर्य इत्यादि लोग मौजूद रहे।समाजसेवी अतुल तिवारी  ने  कहा कि खुद के लिए व अपनों के लिए तो हर कोई जीवन जीता है लेकिन कम ही लोग होते हैं, जो दूसरों की खुशी में अपनी खुशी ढूंढते हैं। समाजसेवी अतुल ने यह भी कहा कि यहां वृद्ध आश्रम में ऐसे लोग हैं जिन्हें अलग-अलग कारण से उनके परिवार ने छोड़ दिया है।ऐसे भी लोग है जिनका अब इस दुनिया में कोई नहीं है। लेकिन फिर भी प्रशासन एन॰जी॰ओ॰ और कुछ अनजान लोगों द्वारा उनके भोजन,रहने खाने पीने की व्यवस्था करवाते हैं। वर्तमान समय में समाजसेवी अतुल कुमार तिवारी निम्न पदों पर कार्यरत है – आम आदमी पार्टी जौनपुर के जिला मीडिया प्रभारी, ABHSD प्रदेश संगठन मंत्री (उ. प्र.), बेनकाब भ्रष्टाचार न्यूज़ (BBN) पत्रकार, के के जौनपुरिया यूट्यूब चैनल के एक्टर ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?