सीवरेज सिस्टम के निर्माण कार्य में शिकायत पर शुरू हुई जांच।

By: Tanveer
Mar 15, 2023
157

शहर में बनाये जा रहे सीवरेज सिस्टम के कार्य की जांच।

डीएम के निर्देश पर जांच कमेटी ने कई स्थानों पर की जांच।

जांच के दौरान सीवरेज सिस्टम के कार्य मे मिली खामियां।

200 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा है सीवरेज सिस्टम।

बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह ने डीएम को लिखा था जांच के लिए पत्र।

गाजीपुर : जहां शहर में बनाये जा रहे सीवरेज सिस्टम के कार्य की स्थलीय जांच की जा रही है।डीएम के निर्देश पर जांच कमेटी ने कई स्थानों पर सीवरेज सिस्टम के कार्य की जांच की है।जांच टीम ने शहर के कई इलाकों में सड़क खोद कर सीवरेज सिस्टम के कार्य की तकनीकी जांच की।जांच के दौरान सीवरेज सिस्टम के कार्य मे खामियां मिली हैं।गाजीपुर शहर में 200 करोड़ की लागत से सीवरेज सिस्टम बनाया जा रहा है।जिसके तहत पूरे शहर में सीवर पाइप लाइनों का जाल बिछाया जा रहा है।जल निगम की ओर से शहर में सीवरेज सिस्टम का कार्य कराया जा रहा है।सीवरेज सिस्टम के निर्माण कार्य में लगातार शिकायतें मिल रही थी।सीवरेज सिस्टम के कार्य मे मानकों की अनदेखी और गुणवत्ता विहीन काम कराये जाने की शिकायतों पर बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह ने डीएम को मामले की जांच के लिए पत्र लिखा था।जिस पर डीएम गाजीपुर ने एसडीएम सदर की अगुवाई में जांच कमेटी बनाकर कार्यों की भौतिक और तकनीकी जांच का आदेश दिया।इसी क्रम में कई स्थानों पर कमेटी ने जांच की।मौके पर कार्यों में खामियां पायी गयी हैं।फिलहाल कमेटी जांच पूरी कर डीएम को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?