विकास कार्यों में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा... विशाल सिंह चंचल

By: Tanveer
Mar 15, 2023
102

गाजीपुर : विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने बुधवार को लोक निर्माण गेस्ट हाउस में विभिन्न विभागों के अफसरों के साथ मीटिंग की।एमएलसी ने इस दौरान पीडब्लूडी,सिचाईं विभाग,लघुडाल सिचाईं विभाग,नलकूप विभाग,जल निगम ग्रामीण और जल निगम शहरी के अभियंताओं के साथ मीटिंग कर पूर्व एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुए कार्यों की समीक्षा की।विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने परियोजना निदेशक,उप परियोजना निदेशक मनरेगा,जिला विकास अधिकारी समेत समस्त विकास खण्डों के बीडीओ के साथ भी समीक्षा बैठक की।इस दौरान एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने विभागों के अफसरों को विकास एवं निर्माण कार्यों में किसी भी तरह की कोताही न बरतने का निर्देश दिया।उन्होंने सभी अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिए कि शासन के निर्देशों के तहत सभी कार्य समय से पूर्ण कराये जाएं।एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने अफसरों को खास हिदायत देते हुए कहाकि शासन की किसी भी योजना के क्रियान्वयन और विकास कार्यों में भ्रष्टाचार कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा।


Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?