To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह उपस्थित में आगामी विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रस्तावित हड़ताल के दृष्टिगत विद्युत उपकेन्द्र एवं सयत्रों पर सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक एन0आई0सी0सभागार मे सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों तथा अन्य विभागों में विद्युत का कार्य करने वाले ठेकेदारों से कहा कि आगामी 16 मार्च 2023 की रात्रि 10ः00 बजे से प्रदेश स्तरीय विद्युत अधिकारियों एवं कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए सभी व्यवस्थाये दुरूस्त कर लिया जाय विद्युत भण्डार केन्द्र पर विद्युत सामाग्री इशू करने के लिए उपेन्द्र सिंह सहायक निदेशक, विद्युत सुरक्षा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। क्षतिग्रस्त परिवर्तकों को बदलने के लिए अंजली मौर्या विद्युत सुरक्षा अधिकारी को कार्यशाला गाजीपुर एवं कार्यशाला सैदपुर हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। विद्युत उपकेन्द्रों पर तैनात संविदा कर्मियों की एजेन्सी मेसर्स भारत इण्टर प्राइजेज के प्रतिनिधि राहुल सिंह को निर्देशित किया जाता है कि विद्युत उपकेन्द्रों पर संविदा कर्मियों को पूर्व की भाँति विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए निर्देशित करे, तथा किसी भी संविदा कर्मी के हड़ताल पर जाने पर उनके स्थान पर कार्य करने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करे। मेसर्स अशोका बिल्डकॉन जो कि जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों में एवी केबल डालने का कार्य कर रही है, उनके कर्मचारियों को विद्युत उपकेन्द्र पर तैनात कर ब्रेक डाउन होने की अवस्था में उनसे कार्य कराने हेतु निर्देशित किया गया। मेसर्स साई इण्टर प्राइजेज, मेसर्स नेशनल इण्टरप्राइजेज एवं मेसर्स सदानन्द इण्टर प्राइजेज को निर्देशित किया गया कि बिजली घर पर लगे उपकरणों में खराबी आने पर उसको दुरुस्त करने लिए अपने कर्मचारियों को तैयार रखे। सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा को निर्देशित किया गया कि उनके यहाँ पंजीकृत ठेकेदारों एवं उनके अन्तर्गत कार्य करने वाले कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराये। पुलिस अधीक्षक, गाजीपुर के द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विद्युत उपकेन्द्र पर पुलिस बल आज से ही तैनात किया जाय। विद्युत कर्मचारियों के द्वारा किसी भी प्रकार की तोड़-फोड़ करने पर ऐशमा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। उनके द्वारा यह भी निर्देशित किया गया कि हड़ताल पर न जाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को पूर्ण सुरक्षा प्रदान की जाय विद्युत विभाग के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापना की गयी है जिसका नम्बर- 9453047253 है जिस पर विद्युत व्यवधान की सूचना प्रेषित की जा सकती है इसके अतिरिक्त विभाग का टोल फ्री नम्बर-1912 जो कि पूर्व से ही कार्यरत है उस पर भी विद्युत व्यवधान की सूचना दी जा सकती है। अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अरुण सिंह के ड्यूटी लगायी गयी। द्वारा राजस्व विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों की विभिन्न उपकेन्द्रों पर बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक शहरी एवं ग्रामीण, अधीक्षण अभियन्ता (विद्युत) राकेश मोहन, अधिशासी अभियन्ता (विद्युत) मनीष कुमार, सुजीत कुमार सिंह, हेमन्त कुमार सिंह एवं आशीष कुमार चौहान सहित अन्य विभाग से सहयोग करने वाले अधिकारी इत्यादि मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers