To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
6 आलीम,9 हाफिज व 5 कारी को प्रमाण पत्र दे कर किया गया सम्मानित
बारा : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के ग्राम बारा स्थित दारूल उलूम अहले सुन्नत मदरसा गौसिया के प्रांगण में रविवार को बारा में गौसुलवरा कांफ्रेंस व जश्ने दस्तारबंदी का कार्यक्रम संम्पन्न हुआ। जिसमें उक्त मदरसे से 20 छात्रों का दस्तारबंदी की गई। जिसमें 6 आलीम,9 हाफिज व 5 कारी की डिग्री हासिल करने वाले छात्रों को धर्म गरूओं द्वारा पगड़ी बांध कर उन्हें प्रमाण पत्र दे कर सम्मानित किया गया। मेहमान खुशुसी मौलाना उमर नुरानी गया और सैय्यद मंजर हुसैन पलामू ने छात्रों को दस्तार बांधते हुए उनसे शिक्षा का प्रचार- प्रसार करने का आह्वान किया।
सैय्यद मंजर हुसैन ने कहा कि ओंलमा की शोंहबत में नाकाबिल इंसान भी अच्छा बन जाता है। यह जो इल्म आप ने हासिल किया है .इसे ना कोई चुरा सकता है ना कोई छीन सकता है। उन्होंने मौजूद जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि लाख परेशानियों का सामना करना पड़े लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढायें। कहा कि अगर जिल्लत की जिन्दगी से बचना है तो अल्लाह और रसूल के बताए हुए रास्ते पर चलना होगा। वलियों व बुजुर्गों से हमारी सच्ची लगाव तभी सम्भव है जब हम उसके मार्गदर्शन का अनुसरण करते हुए मानव कल्याण के कार्य करेंगे। शजलसे की अध्यक्षता मदरसे के प्रबंधक तारिक खान बख्शी ने की। झारखंड से आए शम्स तबरेज, रोहतास से आए वसीम खुर्माबादी, सैयद क़ासिम गाजीपुरी, पलामू से आए जियाल्लाह हुनर, महफूज आलम, समीर रजा ने एक से बढ़कर एक नात पेश कर लोगों को इस्लामी रंग से सराबोर कर दिया। संचालन इबनुल होदा साबित रोहतासवी ने किया। मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना कलीमुद्दीन शम्सी ने बताया कि जलसे में फारिग हुए 20 छात्रों के सर पर पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया। लोगों से समाज में अशिक्षा दूर करने में सहयोग मांगा गया। जलसे की शुरुआत हाफिज कारी अखलाक गढ़वा के तिलावते कुरआन से हुआ। इस मौके पर मौलाना नजिरुल हसन, मौलाना नूर मोहम्मद नूरी, ग्राम प्रधान बारा आजाद खान, असलम खान चुन्नू, मास्टर फैयाज,हाफीज ऐहशान,हाफीज शहबान, मास्टर जमशेद, मास्टर इफ्तेखार, मास्टर हैदर,पूर्व प्रधान शकील खान, अफजाल आलम, अबसार आलम, हाफिज शाबान, हैदर अली, हाजी रियाज, हाजी असलम आदि उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers