To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
वाराणसी : गुलिस्ताँ स्कूल क़ाज़ी सादुल्लाहपुरा (छविमहल रोड) जैतपुरा, वाराणसी के स्कूल प्रांगण मेँ छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि संतोष कुमार सिंह अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था वाराणसी के हाथों से वार्षिक रिज़ल्ट और इनाम देकर सम्मानित किया गया I बच्चों की हौसला अफजाई करते हुए उन्होने कहा कि स्कूल बच्चों की तरक्की का जरिया होता है I आज के दौर में मजहबी शिक्षा के साथ आधुनिक शिक्षा का होना अति आवश्यक है I
बड़ी संख्या मेँ बच्चों के साथ उनके माता-पिता की उपस्थिति को देख कर विशिष्ट अतिथि डी0 सी0 पी0 ममता रानी जी ने स्कूल कमेटी के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि मुस्लिम क्षेत्रों मेँ इस तरह के आयोजन से बच्चों को एक नई दिशा और रौशनी मिलेगी और नया शिक्षित समाज बनेगा I प्रबन्धक अब्दुल मोबिन ने अतिथियों का स्वागत किया और स्कूल की आगामी शिक्षण संबंधी जानकारी दी I प्रोग्राम का संचालन श्री मोहम्मद शाहिद अंसारी, प्रधानाचार्य जी ने और अध्यक्षता श्री बाबू हाजी साहब ने की I
मुख्य रूप से प्रोग्राम में हाजी हाफिज़ मोइनूद्दीन, सरदार बाइसी बुनकर बिरादराना तंजीम कमेटी बनारस, मौलाना हारून रसीद नक्शबंदी, हाजी मुख्तार अहमद, हाजी इस्तियक अहमद, रिजवान अहमद ए0 डी0 जे0 (जुडीशियल मेम्बर), मौलाना ज़ेर हसन इमानी , इशरत उशमानी , इरफानूल हक़ , हाजी सोवालेह ,अली हुसैन , हाजी गुलाब , हाफिज़ नसीर , हाजी अनवार ,मुजफ्फर आलम, ड़ा0 एहतेशामुलहक़ व बच्चों के साथ भारी संख्या में उनके माता-पिता, अभिभावक और शिक्षक गण आदि उपस्थित रहे I
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers