पॉलिटेक्निक की छात्रा की रहस्यमय मौत, कालेज प्रशासन में मचा हड़कम्प

By: Khabre Aaj Bhi
Mar 02, 2023
116

जौनपुर : प्रसाद इंजीनियरिंग कालेज की एक छात्रा की आज कालेज परिसर में खेलकूद के दरम्यान रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। कालेज की छात्रा की मौत होने से कालेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया , सूचना पाकर विद्यालय पहुंचे छात्रा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर सवालियां निशान लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद जांच पड़ताल में जुट गई है। 

आज़मगढ़ जनपद के ठेकमा की रहने वाली छात्रा प्रगति सिंह नगर के प्रसाद इंजीनियरिंग कालेज में पॉलिटेक्निक की छात्रा थी । आज वह घर से प्रैक्टिकल की परीक्षा देने आए थी। परीक्षा देने के बाद कालेज में हो रहे खेल कूद प्रतियोगिता में शामिल हो गई। प्रिंसिपल नीतू सिंह के अनुसार वह इसी बीच बेहोश होकर गिर पड़ी हम लोग कालेज की गाड़ी से जिला अस्पताल ले आये तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। छात्रा की मौत की खबर मिलते ही कालेज प्रशासन में हड़कम्प मच गया। समय से पहले कालेज में ताला लगाकर पूरा स्टाफ घर चला गया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?