दर्जनों बदमाशो ने दिनदहाड़े दुकानों पर किया हमला

By: Mohd Haroon
Mar 02, 2023
135


जौनपुर : दर्जनों बदमाशो ने दिनदहाड़े दुकानों पर किया हमला,हमले में एक व्यापारी गंभीर शहर कोतवाली क्षेत्र जौनपुर के बदलापुर पड़ाव पर आधा दर्जन मुंह बांधे बदमाशों ने लाठी-डंडे व धारदार हत्यार से दुकानदारों पर किया हमला, लूट की नीयत से किया हमला, हमले में एक दुकानदार नूर इलेक्ट्रॉनिक्स के बिस्मिल्लाह हुए गंभीर रूप से घायल , एक अन्य व्यापारी जीशान भी हुआ घायल ,अन्य लोगो हुए चोटिल,

घायल को पहुंचाया गया जिला अस्पताल कोतवाली पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान में जुटी शहर के व्यस्त इलाके में सराय पोख्ता पुलिस चौकी से चंद कदम दूरी पर हुई घटना के बाद व्यापारी और आम जन में दहशत।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?