मरकज़ी सीरत कमेटी ने अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व मे मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

By: Mohd Haroon
Mar 02, 2023
128


जौनपुर :मरकज़ी सीरत कमेटी के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व मे शब ए रात को लेकर मांगो से सम्बंधित मांग पत्र अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अर्चना ओझा को देकर सुविधा की मांग की। अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया की आपकी मांगो पर कार्यवाही होगी।

अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की मुस्लिम त्योहारों मे इस्लामिक महीने के शाबान की 14 तारीख का बड़ा एहतेमाम किया जाता है मुसलमान उस दिन अपने पूर्वजो को याद करता है उनकी कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ता है और पूरी रात इबादत करता है।उपाध्यक्ष नेयाज ताहिर एडवोकेट ने कहा की इस साल चंद्र दर्शन के अनुसार शब ए बारात का त्योहार 7 मार्च दिन मंगलवार को पड़ रहा है जिसे मुसलमान पूरी अक़िदत और आस्था के साथ मनाता है

उपाध्यक्ष शकील मंसूरी ने कहा की इसी सिलसिले मे मरकज़ी सीरत कमेटी जौनपुर ने ज्ञापन देकर सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गयी है जिससे सकुशल त्योहार संपन्न हो सके।इस अवसर पर मुख्य रूप से हाजी सय्यद फरोग, शहाबुद्दीन,मिर्ज़ा तालिब कज़लबाश,साकिब अहमद, मोहम्मद आसिम,एजाज़ अहमद, अल्ताफ अहमद, आमिर कुरैशी, रफीक अहमद, अज़हर आलम, शफी अहमद आदि लोग मौजूद रहे 

1-शहर की सभी क़ब्रस्तानो जैसे शाही ईदगाह,हजरत भुंदरा शाह बाबा, हज़रत हमज़ा चिस्ती, खानकाह रशिदिया रशीदाबाद, रानी सागर चितरसारी, सुतहट्टी बाजार आदि पर साफ सफाई चुना छीड़काव कराया जाये

2- क़ब्रस्तान,दरगाहो और मस्जिदों के पास लगे स्ट्रीट लाइटो को सही कराया जाये

3- शहर की सभी मस्जिदों के पास साफ सफाई चुना छीड़काव कराया जाये

4- शहर की सभी बड़ी मस्जिदों के पास पर्याप्त पुलिस फ़ोर्स की व्यवस्था की जाये चुंकि लोग मस्जिदों मे पूरी रात इबादत करते है

5- शाम 6बजे से सुबह 6 बजे तक निर्बाध बिजली आपूर्ति

6- पुरे दिन पानी की आपूर्ति समेत अन्य मांगे की गई।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?