टारगेट स्पोर्ट्स मुगलसराय सात विकेट से गुरुकुल गया को हरा के अंतिम चार में

By: Shakir Ansari
Mar 01, 2023
111

चंदौली : क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित चंदौली चैंपिंस ट्रॉफी  क्रिकेट में आज का  मुकाबला आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में गुरुकुल गया और टारगेट स्पोर्ट्स के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीत कर पहले खेलते हुए गया की टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 144 रन बनाए और ऑल आउट हो गए जिसमे बिट्टू ने शानदार 60 रन सिक्स बाउंड्री और तीन सिक्सर की मदद से बनाए  परवीन ने 28 रन चार बाउंड्री की मदद से बनाए अफताब ने 18 रन तीन बाउंड्री की सहयाता से बनाए टारगेट स्पोर्ट्स की तरफ से एजाज ने बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी का नमूना दिखाते हुए शुरू के तीन कीमती विकेट झटके  जिससे लास्ट तक गया की टीम उभर नही पाई विक्रांत और रोहित ने दो दो विकेट लिए जवाब में टारगेट स्पोर्ट्स की टीम ने सिर्फ 17 ओवर में ही लक्ष्य 145 को हासिल करके सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया टीम की तरफ से कप्तान अमन शर्मा ने तेज 41 रन सात बाउंड्री की मदद से बनाए चंदन ने 27 रन बनाए विक्रांत सिंह ने नाबाद 28 रन की तेज पारी सिर्फ 15 बॉल पे चार बाउंडी की मदद से बनाए गुरुकुल की तरफ से  ऋषि और प्रिंस ने एक एक विकेट लिया मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार एजाज को दिया गया मैच के अंपायर वसीम अहमद और धनंजय कुमार थे मैच रेफरी शौज़ब हुसैन थे अंतिम सेमी फाइनल मुकाबला जॉर्डन क्रिकेट एकेडमी और टारगेट स्पोर्ट्स के बीच मार्च फर्स्ट वीक में खेला जाएगा।


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?