जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By: Tanveer
Feb 28, 2023
146

गाजीपुर : नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा दो दिवसीय जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया । कार्यक्रम में कबड्डी, वॉलीवॉल, लम्बी कूद, दौड़ 100 मीटर बालक वर्ग, दौड़ 100 मीटर बालिका वर्ग एदौड़ 400 मीटर बालक वर्ग आदि खेल.कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी कपिलदेव राम ने बताया कि ग्रामीण युवाओं को खेल के क्षेत्र में अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से इस खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विकास खंड से विजयी प्रतिभागियों को जनपद स्तर पर प्रतिभाग कराया गया । मुख्य अतिथि परियोजना निदेशक राजेश यादव ने कहा कि खेलकूद से न सिर्फ शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है हम सभी को अपने दैनिक दिनचर्या में खेलकूद को अपनाना चाहिए । जिला क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव ने भी अपने विचार प्रकट किए खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत कबड्डी में विजेता एवं उपविजेता क्रमशः कासिमाबाद एवं सदर की टीम रही एवॉलीबॉल में विजेता जमानिया एवं उप विजेता सदर की टीम रही। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमश भानु प्रताप सिंह, अमित यादव, मनदीप कुशवाहा रहे । दौड़ 100 मीटर बालक वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमश पल्लवी सिंह, प्रीति साहनी, एवं सोनम भारती रही । दौड़ 400 मीटर बालक वर्ग में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर क्रमशः अमित यादव ,अजीत कुमार यादव, एवं भानु प्रताप रहे। लंबी कूद में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः नवीन कुमार, अमित कुमार, एवं अभिराज कुमार रहे । इस अवसर पर सेवानिवृत्त जिला क्रीड़ा अधिकारी एसडी यादव राज्य प्रशिक्षक पारसनाथ यादव, रामाधार यादव जुगुनू संगीता यादव आदि लोग उपस्थित रहे एवं संचालन अंगद सिंह यादव ने किया ।



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?