To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : रिजवान अंसारी
गाजीपुर : शहर के बीचोबीच शुक्रवार की रात एक बार फिर पुरानी रंजिश ने खूनी रूप ले लिया। झुन्नूलाल चौराहा के समीप बाइक सवार दबंगों ने एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। घटना से पूरे नगर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
घटना की तहरीर घायल शुभम चौबे के छोटे भाई निगम चौबे ने दी। उसके अनुसार शुभम शुक्रवार की रात झुन्नूलाल चौराहे के पास बरगद के पेड़ के नीचे खड़ा था, तभी दो बाइकों पर सवार चार लोग वहां पहुंचे। उनमें से एक ने बिना कुछ कहे शुभम के पैर में गोली मार दी। अचानक हुई इस वारदात से वहां अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए।
सूचना मिलते ही शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घायल को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया।
निगम चौबे की तहरीर पर पुलिस ने शिवम राय (निवासी सुभाषनगर), आलोक दूबे (निवासी फुल्लनपुर), सुमित चौधरी (निवासी नियाजी मोहल्ला) और तौसीक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शुभम के खिलाफ भी आधा दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसका वर्ष 2020 में सुमित चौधरी से झगड़ा हुआ था। तभी से दोनों पक्षों में तनाव चल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि इसी पुराने विवाद की वजह से यह गोलीकांड हुआ।
शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि घटना पुरानी रंजिश का परिणाम है। आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है। सभी फरार हैं, लेकिन उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers