कारोबारी को अगवा कर मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार।

By: Khabre Aaj Bhi
May 11, 2025
207

by : रिजवान अंसारी 

गाजीपुर :  कारोबारी को अगवा कर मारपीट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार किये गए है।मामला सैदपुर थाना क्षेत्र के एकावस पट्टी का है।पकड़े गए आरोपियों ने कारोबारी को अगवा कर उसके साथ मारपीट की थी।आरोपियों ने पीड़ित परिवार से 25 हजार रुपये भी वसूले थे।मामला पैसों के लेनदेन के विवाद से जुड़ा बताया जा रहा है।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।मामले के बारे में बताया जा रहा है कि सैदपुर के एकावस पट्टी के प्रमोद चौहान मुंबई में कारोबार करते है।इन दिनों वो अपने गांव आये थे।इसी दौरान 9 मई को वो आने फार्म हाउस पर थे कि आरोपी पहुंचे और उन्हें जबरदस्ती असलहा के दम पर एक गाड़ी में बैठा कर चले गए।आरोपियों ने कारोबारी को बड़सरा गांव में एक घर मे बंद कर उसके साथ मारपीट भी की।बंधक बनाने के दौरान बदमाशों ने कारोबारी से 25 हजार रुपये अपने एकाउंट में ट्रांसफर करवाये।फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,और मामले की छानबीन में जुटी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?