To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई :- महाराष्ट्र के ठाणे ग्रामीण काशिमिरा पुलिस स्टेशन में दिनाक २३ जुलाई के दिन घर में घुस कर और चाकू की नोक पर जबरन चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला कही और का नही बल्कि मीरा रोड पूर्व के काशिमिरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले गौरव वेली ऑर्चिड बिल्डिंग सी विंग की ६ मंज़िला पIर रहने वाले विक्रम शुक्ला घर दो अज्ञात व्यक्ति उनके घर मे घुस कर उनकी माँ पुष्पा शुक्ला (७०) के गले पर चाकू रख कर फिर उनके हाथ पैर और मू पर प्लास्टिक की पटी चिपकाकर बेड रूम में ले गए और घर की तिजोरी में रखे सोने चांदी के जेवर और रुपए कुल मिलाकर (३, लाख ३५ हज़ार )उड़ा ले गए उस वक़्त विक्रम अपने काम पर गया था और उनकी माँ घर मे अकेली थी । काशिमिरा पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी छानबीन में पता चला कि विक्रम का ही दोस्त चोर निकला वारदात के दौरान जब विक्रम का दोस्त बिल्डिंग में घुस रहे थे उनकी आने जाने की तसवीर बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गई
हरकत में आई काशिमिरा क्राइम ब्रांच की यूनिट ने सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से दोनो को आरोपियों को धरदबोचा क्राइम ब्रांच की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और इनके पास से २ लाख ६८००० रुपये चोरी किए गए सामान और नकद बरामद कर किया गया।
हालांकि इस मामले ब्रेकिंग बूम के पत्रकार से काशिमिरा क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरक्षक आधले से बातचीत करते हुए कहा कि घटना के बाद दो टीम बनाई गई और पुलिस जांचपड़ताल में जुट गई। छानबीन करते हुए सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हमने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमे पहला आरोपी अविनाश कुमार रविन्द्र कुमार शुक्ला (२६) जो कि फरियादी का दोस्त था और अंधेरी पूर्व का रहने वाला था और वही दूसरा आरोपी देवेंद्र उर्फ दीपेश भगवान अटके 19 पेशे से सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और विरार पूर्व का रहने वाला था दोनो आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ कोर्ट ने १ अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया आगे की मामले की जांच काशिमिरा पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट कर रही है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers