जमीनी विवाद मनबढ़ युवक साथियों संग मिल एक युवक को बेरहमी से पीटा,लगाई उसके घर में आग

By: Mohd Haroon
Feb 21, 2023
101

जौनपुर : जफराबाद थाना क्षेत्र के कस्बा जफराबाद में सुलेमानिया चौराहे के पास आज शाम को लगभग आधा दर्जन युवक एक व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए एक वीडियो में नजर आए।

जानकारी लेने के बाद पता चला कि जमीनी विवाद में उक्त आधा दर्जन युवक एक व्यक्ति शाह शब्बीर हुसैन उर्फ बबलू को बेरहमी से पीट रहे हैं, शाह शब्बीर हुसैन का मोहल्ले के ही सपा नेता सरफराज खान से जमीनी विवाद चल रहा है जिसको लेकर अक्सर उन लोगों के बीच कई बार कहासुनी हो चुकी है,

जमीनी विवाद को लेकर के आज शाम को शब्बीर हैदर को सरफराज के लड़के वेश अहमद मुस्ताक के लड़के रिजवान खान उर्फ रज्जू सफीक के लड़के नेहाल उर्फ नाटे,इनके साथ आधा दर्जन की संख्या में और मनबढ़ युवकों ने सरेआम सड़क पर एक व्यक्ति को घसीट घसीट कर फिल्मी स्टाइल में पीटा और मरी हालत में उसको छोड़ कर जा कर उसके घर में आग लगा दी , घटना जफराबाद कस्बे के पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर घटी है।

मीडिया को दिए बयान में शब्बीर हैदर के बड़े भाई शाह नेयाज़ ने कहा कि कस्बे का समाजवादी नेता सरफराज एक दबंग टाइप का जमीन का कारोबारी है, जो अपने रसूख और पैसों के बल पर,उसकी विवादित जमीन पर कब्जा कर रहा था, इसको लेकर उसके भाई ने जौनपुर एसपी के यहां एक प्रार्थना पत्र देकर गुहार भी लगाई थी, उसी को लेकर सपा नेता के पुत्रों ने अपने आधा दर्जन साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है, वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है, वही घायल व्यक्ति का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई हुई है।वारदात को लेकर जब सपा नेता सरफराज के मोबाइल में फोन मिलाया गया तो उन्होंने बताया की घटना के वक्त वह एक शादी समारोह में थे ,बबलू ने अपने घर में आग खुद लगाई है ,उसके बाद वह गाली गलोच कर रहा था , जिसको लेकर विवाद बड़ गया और मारपीट हो गई ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?