आम आदमी पार्टी द्वारा बुलडोजर आहुति यज्ञ का कार्यक्रम किया गया

By: Mohd Haroon
Feb 19, 2023
111


जौनपुर :आम आदमी पार्टी जौनपुर द्वारा दिनांक 19 फरवरी 2023 दिन रविवार को बुलडोजर आहुति यज्ञ का कार्यक्रम विसर्जन घाट सद्भावना पुल के नीचे दोपहर लगभग 12:00 बजे संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल हुए बौद्ध  प्रांत के प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा, जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनीता मिश्रा, व्यापार प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव एच.एन तिवारी,काशी प्रांत वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामरतन विश्वकर्मा, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, जिला सचिव डॉ अमित श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी अतुल तिवारी,  जिला महासचिव महिला प्रकोष्ठ पूजा सिंह, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, जिला सोशल मीडिया प्रभारी दिलीप सिंह, पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष सिंह,  बबलू गुप्ता, पूर्व नगर अध्यक्ष बंटी अग्रहरि, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, विनोद सोनकर ,शशिधर चौहान, संजय पाल, मोहम्मद इस्लाम, अनुराधा श्रीवास्तव ,इसरावती विंद इत्यादि लोग मौजूद रहे।

उक्त कार्यक्रम की सूचना आम आदमी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी ने दिया ।बौद्ध प्रांत प्रभारी डॉ अनुराग मिश्रा ने कहा कि लगातार हो रहे गरीबों और मजदूरों के ऊपर मुख्य्मंत्री आदित्यनाथ योगी जी का बुलडोजर अत्याचार कर रहा है और अडानी के महा घोटाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इसके खिलाफ आम आदमी पार्टी आवाज उठा रही है और इसीलिए आज आम आदमी पार्टी द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में बुलडोजर आहुति यज्ञ का कार्यक्रम रखा गया है अप कानपुर में जो ब्राह्मण परिवार के साथ निंदनीय घटना घटित हुई है उसकी हम पूरी तरह निंदा करते हैं और प्रशासन से यह मांग भी करते हैं कि पीड़ित ब्राह्मण परिवार के साथ न्याय किया जाए।

जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना ने कानपुर में ब्राह्मण परिवार के साथ हुई घटना का निंदा करते हुए कहा कि जनपद में जहां कहीं भी अगर अलग तरीके से गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाएगा तो आम आदमी पार्टी इसका पूरी तरह विरोध करेगी और किसी भी हाल में गलत तरीके से गरीबों की जमीनों पर कब्जा या बुलडोजर चलाने नहीं दिया जाएगा।

महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अनीता मिश्रा ने कहा कि यह बहुत ही गलत बात है कि बुलडोजर सिर्फ गरीबों के घरों पर चलाया जा रहा है किसी उन भाजपा के नेता जो गलत कार्य कर रहे हैं उनके घरों पर बुलडोजर नहीं जाता है ।व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव एचएन तिवारी ने कहा कि आज के बुलडोजर यज्ञ आहुति कार्यक्रम से हम यह संदेश दे रहे हैं कि गलत तरह से जो बुलडोजर चलाया जा रहा है उस पर रोक लगाई जाए।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?