कृष्ण भगवान की मूर्ति को अराजक तत्वों ने किया खंडित

By: Manish Singh
Feb 16, 2023
157

ग्रामीणों में रोष , पुलिस तक पहुंचा मामला, लोगों की आस्था को पहुंचा ठेस

मरदह/गाजीपुर : बिरनो थानांतर्गत शहाबुद्दीनपुर गांव में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में शरारती तत्वों ने भगवान कृष्ण  की मूर्ति को बुधवार की रात्रि में खंडित कर दिया। हालांकि मंदिर से कोई सामान और कैश चोरी नहीं हुआ है। मूर्ति खंडित होने से लोगों में रोष व्याप्त है। 

बिरनो थानांतर्गत शहाबुद्दीनपुर में राधा कृष्ण का मंदिर मे राधा-कृष्ण की मूर्ति स्थापित है। बुधवार की रात्रि में अज्ञात युवक ने मंदिर के मेन गेट की कुंड़ी को खोलकर अंदर प्रवेश कर गए। इसके बाद राधा-कृष्ण मंदिर के सुरक्षा के लिए लगे शीशा को तोड़कर अंदर रखे कृष्ण  की मूर्ति को दरवाजे का ताला तोड़कर क्षतिग्रस्तत कर दिया। मंदिर में लगेेे रोशनी के लिए बल्ब और तार को भी तोड़ा।  सुबह छह बजे ग्राम सभा के पुर्व प्रधान कैलाश यादव को एक ग्रामीण के द्वारा जानकारी प्राप्त हुई। इस पर वह ग्णोोंं के साथ मौके पर पहुंचे और अंदर जाकर देखा तो पाया की (कृष्ण भगवान) की मूर्ति खंडित मिली। मंदिर में चोरी या अन्य कोई नुकसान नहीं है । मंदिर में मूर्ति टूटने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों का कहना हैं कि आरोपियों ने लोगों की भावना को आहत किया है। घटनाक्रम के बारे मे जब बिरनो थानाध्यक्ष कृपेन्द्र प्रताप सिंह से पुछा गया तो उनहोने बताया की मामला संज्ञान मे आया है बहुत जल्द जांच कर अराजक तत्वो पर कार्यवाई की जाएगी।गांव निवासी राम यादव, जगदीश यादव, मुन्नू यादव, राजपती बिंद, शंकर यादव, रामदुलार राजभर व संदीप यादव सहित अन्य अन्य ग्रामीण मौजूद रहै।


Manish Singh

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?