जौनपुर ग्राम पंचायत मे विकास के नाम पर 22 लाख का घोटाला

By: Riyazul
Jul 30, 2018
304

उत्तर प्रदेश:जौनपुर   विकास के नाम पर सरकारी धन का किस तरीके से गबन किया जा रहा है इसी की बानगी है यह खबर। 
डोभी विकास खंड के रेहारी ग्राम पंचायत में विकास कार्य कराने के नाम पर 22 लाख रुपये से अधिक का घोटाला किए जाने का मामला सामने आया है। आरटीआई से मिले सूचना के आधार पर यह आरोप है लगाते हुए जिलाधिकारी तक मामले की शिकायत की गई, लेकिन जांच को ही दबाने का प्रयास उनके मातहतों द्वारा किया गया है, हालांकि अब इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी आनलाइन की गई हैं।

गांव निवासी बांकेलाल यादव ने ग्राम पंचायत में कराए गए कार्याें की सूचना आरटीआई के माध्यम से ली। वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2015 तक कराए कार्याें की उपलब्ध कराई गई सूचना से चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई। शिकायतकर्ता के मुताबिक ग्राम पंचायत में 20 लाख 61 हजार 348 रुपये का गबन अधूरे और बिना कार्य कराए ही कर लिया गया, जबकि आठ अगस्त से लेकर 26 अगस्त 2013 के बीच में बिना कार्य के ही 1 लाख 82 हजार 18 रुपये ग्राम पंचायत के खाते से निकाल लिया गया। इस तरह जिम्मेदारों ने 22 लाख 43 हजार 366 रुपये का घोटाला किया गया। आरोप है कि यह खेल खंडजा, तालाब खोदाई, नाली निर्माण, नलकूप के जगत के निर्माण, शौचालय निर्माण आदि शामिल है। 173 हैॅडपंप मरम्मत के नाम पर 2.60 लाख का गबन

शिकायतकर्ता के अनुसार 173 हैंडपंप के मरम्मत, मजदूरी और सामग्री के लगाने के नाम पर 2 लाख 60 हजार 804 रुपये का भुगतान कराया गया। यह हैंडपंप कहां के हैं का कार्य स्थल नहीं दर्शाया गया। बिना लेखा-जोखा के निकाल लिया 1.82 लाख

शिकायतकर्ता बांकेलाल द्वारा मुख्यमंत्री से किए गए शिकायत के मुताबिक 1 अप्रैल 2015 से प्रधान के कार्यकाल का आय-व्यय का विवरण नहीं हैं। आरटीआई द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचना में बताया गया कि 1 लाख 82 हजार 18 रुपये का भुगतान का कोई लेखा-जोखा नहीं हैं। यह भुगतान 8 अगस्त से 26 अगस्त 2013 के बीच में किया गया है, जिसमें 8 अगस्त को 76 हजार 500, इसी दिन 30 हजार, 22 अगस्त को 24 हजार 318, 22 अगस्त 15 हजार, 23 अगस्त 31 हजार 200 तथा 26 अगस्त को 2013 को पांच हजार का भुगतान कराया जाना शामिल है।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?