सराहनीय कार्य: लावारिस मिले बैग को शैक्षिक दल ने रेलवे पुलिस को सौंपा

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 12, 2023
204

गोरखपुर : दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रों का एक दल विगत हफ्ते पूर्वोत्तर भारत के शैक्षिक भ्रमण गया था। भ्रमण के पश्चात रविवार को वापस लौटते समय दल को आईआईटी गुवाहाटी में इंटर्नशिप कर रहे छात्रों के चार  बैग मिल गए। जिसे काफी जद्दोजहद के बाद बैग स्वमी छात्रों से वार्ता के बाद आसाम के न्यू बोंगाईगांव के रेलवे पुलिस बल को सौंप दिया।

 प्राप्त विवरण के अनुसार अस्सिस्टेंट प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार पाण्डेय और डॉक्टर अनूप राय के नेतृत्व में छात्रों के शैक्षिक दल को गुवाहाटी से वापस गोरखपुर आते समय आईआईटी गुवाहाटी में इंटर्नशिप कर रहे चार छात्रो के बैग लावारिस हालत में मिले। बैग मिलने पर सक्रिय हुए दल ने त्वरित रुप से सोशल मीडिया के विभिन्न माध्यमों का सदुपयोग करते हुए कुछ ही देर में छात्रों से सम्पर्क कर उन्हे राहत देते हुए बात की। टेलीफोनिक वार्ता के पश्चात बैग से मिले आधार कार्ड और वोटर कार्ड, कॉलेज की आईडी, नकदी व अन्य सामानों का विवरण नोट कर छात्रों व रेलवे पुलिस बल से समन्वय वार्ता करा कर सूची के साथ बैग को न्यू बोंगाईगांव में रेलवे पुलिस बल को प्राप्त करा दिया गया। 

इस सराहनीय कार्य को अंजाम देने में अस्सिस्टेंट प्रोफेसर जितेन्द्र कुमार पाण्डेय व डॉक्टर अनूप रॉय के नेतृव में छात्रों के दल से प्रिंस कुमार, चन्द्रकेश साहनी, अम्बुजपति त्रिपाठी, अजय कुमार, शुभम सिंह, विवेक मिश्रा, प्रज्वल कुमार,प्रतीक सिंह सुधीर त्रिपाठी, समीर त्रिपाठी, कौशलेन्द्र, स्मिता सिंह, गरिमा मिश्रा, अनुप्रिया शुक्ला, रागिनी सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।इस सराहनीय कार्य के लिए ऑरपीएफ, छात्रों के परिजन व उनके संस्थान ने दल के प्रति धन्यवाद ज्ञपित किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?