दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या,आक्रोशित लोगो ने शव रखकर हाइवे को किया जाम

By: Shakir Ansari
Feb 12, 2023
112


चंदौली : यहां देर शाम एक दवा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कियें जाने की घटना सामने आने के बाद हड़कंप मच गया ।मौके पर पहुंची पुलिस व्यापारी को लहूलुहान अवस्था में जिला अस्पताल लेकर पहुंची । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  घटना की जानकारी होते ही परिजनों के साथ स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को नेशनल दो पर रखकर हाइवे को जाम कर दिया । इस दौरान आक्रोशित लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। 


दरअसल सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौली कस्बा निवासी धीरज गुप्ता की सदर कोतवाली के ही हथियाने गांव में दवा की दुकान है । देर शाम दवा की दुकान बंद 36 वर्षीय धीरज गुप्ता  चंदौली कस्बों अपने घर लौट रहा था ।  इसी दौरान सदर कोतवाली के ही पिपरिया गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने धीरज को रोककर गोली मार दी । जिससे धीरज की मौके पर मौत हो गई।  घटना को अंजाम दे बदमाश मौके से फरार हो गए  स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी ।मौके पर पहुंची पुलिस खून से लथपथ धीरज को जिला अस्पताल लेकर आई । जहाँ डॉक्टरों ने धीरज को मृत घोषित कर दिया । घटना की जानकारी होते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंचे । व्यवसाई की हत्या की बात जंगल में आग की तरह चारो तरफ फ़ैल गयी । जानकारी होते ही बड़ी संख्या में व्यापारी लोग भी जिला अस्पताल पहुंच गए । घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक धीरज का शव नेशनल हाईवे 2 पर रखकर नेशनल हाईवे 2 जाम कर दिया ।

जैसे ही पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को घटना की जानकारी हुई । पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया । लेकिन आक्रोशित लोग मानने को तैयार नहीं थे । घटना की जानकारी होते ही मुगलसराय से भाजपा विधायक रमेश जायसवाल भी मौके पर पहुंचे । व्यापारी की मौत को लेकर व्यापार मंडल की सड़क पर उतर गया और धरने में शामिल हो गया । जाम और नारेबाजी के एक घंटे बाद जिलाधिकारी ईशा दुहन मौके पर पहुंची । काफी समझाने के बाद स्थानीय लोग शांत हुए और जाम समाप्त हुआ ।  जिलाधिकारी ने वहां मौजूद स्थानीय लोगों और मृतक के परिजनों को मामले में जल्द कार्रवाई का आश्वासन देने के साथ ही मृतक के आश्रितों को  हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया । पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में पुलिस की पांच टीम गठित कर दी गई है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वो खुद इस मामले को मॉनिटर कर रहे है । घटना के हर पहलु की जांच की जा रही है । 



Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?