जौनपुर : कोतवाली पुलिस द्वारा गैगेस्टर एक्ट का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,

By: Mohd Haroon
Feb 08, 2023
135

जौनपुर : अजय पाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्वेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-216/22 धारा-3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द अधिनियम के वांछित अभियुक्त हसन जाहिद उर्फ बाबू पुत्र अनवारूल निवासी मुफ्ति मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को मलहनी पड़ाव से गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त

1.हसन जाहिद उर्फ बाबू पुत्र अनवारूल निवासी मुफ्ति मोहल्ला थाना कोतवाली जनपद जौनपुर। 

आपराधिक इतिहास

1.मु0अ0सं0-483/20 धारा-323/504/506/427 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर।

2.मु0अ0सं0-333/21 धारा-143/341 भादवि0 व 7 CLA ACT थाना कोतवाली जौनपुर।

3.मु0अ0सं0-273/15 धारा-386/506 भादवि0 थाना कोतवाल जौनपुर।

4.मु0अ0सं0-198/21 धारा-323/504/506/427 भादवि0 थाना कोतवाली जौनपुर।

5.मु0अ0सं0-351/21धारा-419/420/120B/504/506/386 भादवि0 थाना लाइन बाजार जौनपुर।

6.मु0अ0सं0-216/22  धारा-3(1)उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर।

गिरफ्तारी करने वाली टीम

1.श्री सतीश कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जौनपुर।

2.उ0नि0 रामजीत यादव, थाना कोतवाली जौनपुर।

3.हे0का0 पंकज पुरी, हे0का0 अमीत कुमार सिंह, हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह, का0 विनयशंकर थाना कोतवाली, जौनपुर


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?