थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से शादी कराने तथा रुपए तथा जेवरात लेकर फरार हो जाने वाले गिरोह का भंडाफोड़,

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 07, 2023
165

लुटेरी दुल्हन अपने तीन साथियों के साथ गहने तथा कपड़ों सहित गिरफ्तार


एटा: पीड़ित नरेश चंद्र पुत्र श्री रामबाबू निवासी ग्राम गाजीपुर पहोर थाना कोतवाली देहात एटा द्वारा थाना कोतवाली देहात पर लिखित सूचना दी गई कि वादी चार भाई हैं जिसमें से वादी द्वारा अपने भाई प्रदीप की शादी के लिए अपने मिलने वाले अनिल पुत्र श्री सूरजपाल निवासी ग्राम मिश्री थाना रिजोर एटा से करीब 1 माह पूर्व प्रदीप की शादी के संबंध में बातचीत की तो अनिल द्वारा वादी से कहा गया कि उसके नजदीकी मिलने वाले धर्मेंद्र पुत्र श्री राम निवासी हाथरस के रहने वाले हैं तथा वह शादी कराने का ही कार्य करते हैं तथा जिससे उनके अच्छे संबंध है, अनिल की बातों पर विश्वास करके वादी द्वारा धर्मेंद्र से संपर्क किया गया तो उसने बताया कि जनपद लखनऊ में एक लड़की शादी योग्य है जिसके बाद समय निश्चित करके अपने साथ लखनऊ ले चलूंगा।

  लोगों के साथ 28.12.2022 को एटा से कानपुर अनिल के साडू के यहां पहुंचे तथा वहां रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन अनिल के साला पिंकू के साथ कानपुर से लखनऊ गए और वहां पर एक महिला से मुलाकात कराई जिसके बाद महिला ने लड़की दिखाई तथा षड्यंत्र के तहत अनिल ने अपने साले पिंकू के लिए उसकी बात चलाई तो वादी ने कहा कि आप लोग मुझे प्रदीप की शादी कराने की बात कहकर यहां लाए थे तो सभी उपरोक्त लोगों ने मिलकर कहा कि आज रात्रि में हम यही रुकेंगे तथा दूसरी लड़की प्रदीप के लिए दिखा देंगे अगले दिन उक्त महिला ने एक लड़की को बुलाया जिसको पसंद करने के बाद सभी ने मिलकर गोद भराई की रस्म पूरी की और बाद में 26.01.2023 को उक्त महिला द्वारा बताया गया कि जिस लड़की के साथ गोद भराई की थी वह किसी और के साथ चली गई है। इसके बाद वादी द्वारा किसी अन्य लड़की से शादी कराने की बात की गई तो उक्त महिला द्वारा दिखाई गई दूसरी लड़की से शादी कर 27.01.2023 को विदा कर अपने घर वापस आ गए। 

  इसके उपरांत वादी के भाई प्रदीप द्वारा बताया गया की जिस लड़की के साथ शादी की है वह पूर्व से विवाहित है तथा उसके 4 बच्चे हैं तथा उनके साथ धोखाधड़ी कर शादी कराई है इस बात को कहने पर दुल्हन तथा उसके साथियों द्वारा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई। इस संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मुअसं- 47/23 धारा 496, 495, 417, 418, 420, 506, 120 बी भादंवि बनाम अनिल आदि 08 नफर पंजीकृत किया गया।

  ‌थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के सहयोग से लोगों के साथ धोखाधड़ी कर फर्जी तरीके से शादी कराने तथा रुपए तथा जेवरात लेकर फरार हो जाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर घटना में संलिप्त 03 अभियुक्त व एक अभियुक्ता को वादी के भाई प्रदीप के घर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही गिरोह द्वारा अब तक की गई घटनाओं के संबंध में और ज्यादा जानकारी की जा रही है।

अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है। अभियुक्त शादी करवाने के नाम पर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हैं। शादी के बाद ही दुल्हन बनकर आई महिला मौका पाकर घर से गहने और रुपए लेकर फरार हो जाती है। ये गिरोह जिन युवकों की शादी नहीं हो रही होती है वह उन्हें शादी करवाने का झांसा देकर फंसाता था। जब पीड़ित अपने रुपए तथा गहने वापस मांगते हैं तो झूठे दहेज और दुष्कर्म के मुकदमों में फंसाने की धमकी देकर उसे डरा देते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम और पता इस प्रकार है। अनिल कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी मिश्री थाना रिजोर एटा उम्र करीब 40 वर्षधर्मेंद्र पुत्र नेकराम निवासी हाथरस जनपद हाथरस उम्र करीब 26 वर्ष,राहुल पुत्र राजेंद्र कुमार निवासी प्रकाश टॉकीज के पास थाना हाथरस जनपद हाथरस उम्र करीब 25 वर्ष, एक अभियुक्ता (दुल्हन) निवासी मोहल्ला दशाश्वमेवपुर बनारस उम्र करीब 28 वर्ष


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?