रविन्द्र जायसवाल प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाप व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0 सरकार ने जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक

By: Tanveer
Feb 07, 2023
166


गाजीपुर  (सू0वि0)- रविन्द्र जायसवाल प्रभारी मंत्री/मा0 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाप व न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन विभाग उ0प्र0 सरकार ने जनपद के विकास कार्यो की समीक्षा एवं कर करेत्तर  की बैठक रायफल क्लब सभागार में ली। समीक्षा बैठक के दौरान  जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जनपद में हो रहे विकास एवं निर्माण  कार्यो की विस्तृत स्थिति की जानकारी दी।बैठक में समीक्षा के दौरान  मा0 प्रभारी मंत्री जी ने कर एवं करेत्तर राजस्व संग्रह, राज्य भूजल संरक्षण मिशन, भू माफियाओं तथा अतिक्रमणकर्ताओं के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों का विभागवार समीक्षा, राजस्व वादों का निस्तारण, विभिन्न प्रकार की दैवी आपदाओं से प्रभावित व्यक्तियों हेतु राहत, अवैध खनन/ परिवहन के मामलों में किए गए परिवर्तन कार्य, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाना, सिल्ट सफाई, स्थानीय स्तर पर भुगतान होने वाले सरकारी विभागों के विद्युत बकाया विवरण, निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल पर प्राप्त लंबित आवेदनों के निस्तारण, सरकार की मंशा अनुसार 24 से 18 घंटे विद्युत आपूर्ति, नई सड़कों का निर्माण चौड़ीकरण, जिला मुख्यालय को फोरलेन से जोड़ना, तहसील मुख्यालयों को 2 लेन से जोड़ना, गड्ढा मुक्त अभियान का प्रगति, सोलर फोटोवॉेल्टैइक सिंचाई पंप की आपूर्ति एवं स्थापना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, उर्वरक की उपलब्धता, निराश्रित गोवंश को संरक्षित करना, पशु टीकाकरण, चिकित्सकों की उपलब्धता, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान कार्ड, दवाओं की उपलब्धता, 102 नेशनल एंबुलेंस सेवा की स्थिति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, 108 इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्ट सर्विसेज एंबुलेंस की सेवाओं की स्थिति, मातृत्व स्वास्थ्य की समीक्षा, टीकाकरण, अधूरे निर्माण कार्यों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति, सामुदायिक शौचालय निर्माण की प्रगति, ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों की समीक्षा, अमृत योजना, स्मार्ट सिटी योजना, ,स्वच्छ भारत मिशन, पीएम स्वनिधि योजना, प्लास्टिक फ्री शहर, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, राष्ट्रीय आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन, खाद्य सुरक्षा योजना, मत्स्य पालन हेतु तालाबों का आवंटन, , माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजना, छात्रवृत्ति वितरण योजना, शादी अनुदान योजना, कन्या सुमंगला योजना, , आईसीडीएस पोषण अभियान, कौशल विकास मिशन, स्वरोजगार योजना, ई-डिस्ट्रिक्अ पोर्टल के माध्यम से सेवाओं की स्थिति उद्योग एवं उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण, श्रमिक पंजीयन अधिष्ठान प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, आइजीआरएस जन शिकायतों का निस्तारण, ग्राम चौपाल, धान क्रय का परिलेख, राजकीय पॉलिटेक्निक का संचालन, एवं 50 लाख तथा उससे अधिक लागत के अन्य निर्माण कार्यों की समीक्षा एवं अन्य  निर्माण कार्यो की विस्तृत समीक्षा की। समीक्षा के दौरान वाणिज्य कर अधिकारी के बैठक में प्रतिभाग ने करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि किसानो को सिचाई के दौरान पानी की विशेष समस्या होती रही है जिससे नहरों की साफ-सफाई कराते हुए नहारो में टेल तक पानी पहुचाने का निर्देश दिया। निराश्रित गोवंश को संरक्षित एवं मुख्यमंत्री निराश्रित/बेसहारा गोवंश की समीक्षा के दौरान उनके चारे-पानी की विशेष उपलब्धता एवं समय से टीकाकरण कराने का निर्देश देते हुए उन्होने बताया कि जनपद झॉसी मे कई प्रकार की घास मिलती है जिसे  जनपद गाजीपुर के समस्त  विकासखण्डो में लाकर रोपित करने को कहा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान  चिकित्सको की तैनाती एव उनकी उलब्धता, दवाओं की उपलब्धता, अयुष्मान कार्ड की प्रगति की स्थिति की जानकारी ली तथा आई जी0आर0एस0 पोर्टल पर आने वाली शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयान्तराल मे निस्तारण करने के लिए समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया । उन्होने यह भी कहा कि  अधिकारी अपने-अपने कार्यालयो में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बैठकर आमजनमानस की शिकायतों को सुने तथा उनकी समस्यो का निस्तारण करे। उन्होने बैठक के दौरान जनपद में हो रहे निर्माण कार्यो का जानकारी लेते हुए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया की कार्यो की गुणवत्ता व समयाअवधि का पूरा ध्यान रखते हुए निर्माण कार्याे को पूरा किया जाये, किसी भी दशा में निर्माण कार्यो की निर्धारित तिथि से को परिवर्तित नही किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा भानू प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, मुख्य राजस्व अधिकारी एवं समस्त जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।  



Tanveer

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?