शैक्षिक पर्यटन हेतु छात्रों का दल पूर्वोत्तर भारत रवाना

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 05, 2023
192

By : नवनीत मिश्र

गोरखपुर : दिग्विजय नाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भूगोल विभाग के एम.ए.अंतिम वर्ष के छात्रों का 30 सदस्यीय एक दल शैक्षिक पर्यटन हेतु गोरखपुर रेलवे स्टेशन से रविवार को प्रोफेसर जितेंद्र कुमार पाण्डेय व डॉ अनूप राय के नेतृत्व में पूर्वोत्तर भारत रवाना हुआ।

एक संक्षिप्त वार्ता में प्रो० पाण्डेय ने बताया कि इस यात्रा में पर्यटन एवं यात्राओं से सम्बन्धित तत्वों का अध्ययन, भौगोलिक पहलुओं को ध्यान में रखकर उस स्थान और उसके निवासियों की संस्कृति, सुरुचि, परंपरा, जलवायु, पर्यावरण और विकास के स्वरूप का विस्तृत ज्ञान प्राप्त करने और उसके विकास में सहयोग करने वाले तत्वों का अधययन हमारे छात्र करेंगे। उन्होनें बताया कि भौगोलिक पर्यटन के अनेक लाभ हैं। किसी स्थल का साक्षात्कार होने से तथा उससे संबंधित जानकारी अनुभव द्वारा प्राप्त होने के कारण पर्यटक और स्थानीय निवासी दोनों का अनेक प्रकार से विकास होता हैं। इस यात्रा के दौरान पूर्वोत्तर भारत के आसाम व मेघालय के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर अधययन किया जाएगा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?