जिलाधिकारी ने विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा‘‘ का शुभारम्भ

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 01, 2023
122

गाजीपुर : (सू0वि0) जनपद  में 01 फरवरी 2023 से 15 फरवरी 2023 तक ए0टी0एण्ड सी0 हानियों को घटाने तथा उपभोक्ताओ को बेहतर सेवाएं प्रदान किये जाने  हेतु ‘‘विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा‘‘ का शुभारम्भ जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने कलेक्टर कार्यालय से प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। ‘‘विद्युत उपभोक्ता पहचान व समाधान पखवाड़ा‘‘ कार्यक्रम के के अन्तर्गत  उपभोक्ताओ की के0वाई0सी0 /अद्यतन किये जाने तथा विद्युत चोरी रोकते हुए वृहद रूप से संयोजनो की संख्या में वृद्धि किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। इसके अन्तर्गत उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0 के अन्तर्गत आने वाले समस्त उपभोक्ताओ की के0वाई0सी की जायेगी। के0वाई सी के  पश्चात  उपभोक्ताओ को विद्युत भुगतान न होन पर विद्युत विच्छेदन की पूर्व जानकारी, बिल की समस्त जानकारी, बिल भुगतान की सुविधा, शिकायतों का तत्काल त्वरित निस्तारण, विभागीय योजनाओं/कैम्पों की जानकारी, विद्युत बाधित होने की जानकारी प्राप्त होगी। के0वाई0सी किये जाने हेतु उपभोक्ता के लिए आनलाईन एवं आफ लाईन व्यवस्थाएं है ऑन लाइन हेतु के0वाई0सी हेतु वेबसाईट- www.upenergy.in  पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी हेतु टोल फ्री नम्बर -18001805025 पर सम्पर्क कर सकते है।

उन्होने समस्त उपभोक्ताओं से अपील किया है कि वे अपना के0वाई0सी0 के अर्न्तगत मोबाइल नम्बर, वाट्सएप मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आई0डी0 अंकित कराया जा सकता है। जिससे विलिंग प्रणाली पर अद्यतन रिपोर्ट प्राप्त हो जायेगा। इस अभियान के दौरान किसी भी सुविधा/असुविधा सेवाओ की अपने उपकेन्द्र/विद्युत केन्द्र पर जानकारी प्राप्त कर सकते है। उपभोक्ता द्वारा भरे हुए फार्म को एकत्र करने हेतु अभियान के दौरान प्रत्येक उपकेन्द्र पर प्रातः 08ः00 बजे से साय काल 08ः00 बजे तक के0वाई0सी0 किये जाने/अद्यतन किया जाय। उन्होने बताया कि ऐसे आवेदक, जिनके विरूद्ध पूर्व की चोरी प्रकरणों के विरूद्ध लम्बित बकाया अथवा एफ0आई0आर दर्ज है उनके सादा पेपर पर निम्न प्रारूप में इस आशय का घोषणा पत्र प्राप्त कर ऐसे प्रकरणों पर भविष्य में जो भी नीतिगत निर्णय होगा व उन्हें मान्य होगा, उन्हे संयोजन दे दिया जाये। इस अभियान के दौरान विद्युत विभाग के अधिकारी एंव कार्मिक स्वयं स्थल पर उपस्थित होते हुए प्रत्येक उपभोक्ताओ को अभियान के फायदो के बारे मे जागरूक करेगे। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?