मानखुर्द में 6 साल की बच्ची से साथ 35 वर्षीया आदमी ने किया शोषण पुलिस ने किया 376 पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज

By: rajaram
Feb 01, 2023
290


मुंबई : मानखुर्द इलाके से एक छह साल की बच्ची का बलात्कार करने के मामले में 35 वर्षीय एक व्यक्ति को मानखुर्द पुलिस गिरफ्तार किया गया है। 

मुंबई पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। एक बार फिर मुंबई के मानखुर्द इलाके को  शर्मिंदा कर दिया है  मिली जानकारी के अनुसार अ मानखुर्द पुलिस थाने की हद में  रहने वाले  35 वर्षीय आदमी  ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक छह साल की बच्ची का बलात्कार किया है ।

मिली जानकारी के अनुसार इस दरिंदे ने बच्ची को चकेल का लालच देकर अपने घर में बुलाकर लगाया ।

और उसका शोषण करके धमकी दिया देकर भगा  देने के बाद रोटी हुई बच्ची
घर जाकर अपनी मां से  पूरी घटना की बात बताया ।
बच्ची के परिजनों ने जिसकी शिकायत तुरंत ही मानखुर्द थाने में  दर्ज करवाई
पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते  भारतीय कायदा पोस्को के तहत मामले को दर्ज करके  35वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार करके मामले जांच में जुट गई है । 


rajaram

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?