मोहम्मदाबाद की टीम 2-1से मैच को जीता

By: Khabre Aaj Bhi
Feb 01, 2023
120


सेवराई : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के गोडसरा गांव बलुआ फील्ड पर दादा फतेह खान फुटबॉल चैंपियन कप का उद्घाटन मैच मोहम्मदाबाद और मुगलसराय के बीच खेला गया। मोहम्मदाबाद की टीम ने दूसरे हाफ में 2-1 से मैच जीतकर प्रतियोगिता में बढ़त बना ली।

इस मैच प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि सरफराज खान ग्राम प्रधान जबुरना ने फीता काट कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त की । रोमांचक मुकाबले के दौरान दोनों टिमो ने पहले हाफ में कोई भी गोल नहीं कर सकी। वहीं दूसरे हाफ के मैच में मोहम्मदाबाद टीम के दानिश ने मुगलसराय टीम में एक गोल मारकर बढ़त बना ली। मुगलसराय टीम के आरीफ ने जवाबी पारी खेलते हुए मोहम्मदाबाद के खिलाफ एक गोल दागकर मैच बराबरी पर ला दिया। रोमांचक मुकाबले के साथ आखरी समय में मोहम्मदाबाद के साजिद ने मुगलसराय के खिलाफ दूसरा गोल दाग कर 2-1 से मैच जीत लिया।

मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान जबुरना के सरफराज खान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहां की खेल ऊर्जा पूर्ति और शरीर की गति का एक बड़ा शोध है फुटबॉल का खेल क्षेत्र के युवाओं का सबसे लोकप्रिय खेल है उन्होंने मोबाइल पर ही अपना समय व्यतीत करने वाले युवाओं को अपील करते हुए कहा कि किताबी और शारीरिक ज्ञान के साथ साथ खेल से शरीर स्वस्थ रहता है । युवाओं को खेल के प्रति भी अपना रुझान लाते हुए अपने प्रतिभाओं को निखार कर खेलना चाहिए ताकि भविष्य में वह क्षेत्र सहित देश का नाम रोशन कर सकें।रेफरी एम डी खान, लाइन मैन मोहसिन खान व मंटू खान रहे। इस मौके पर  पूर्व प्रधान सगीर खान, शोएब खान, शमशाद खान सऊद अली खान ,हातिम खान, मुकेश कुशवाहा, मुदस्सिर खान सऊद अली खान,फुरकान, जावेद आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?