योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

By: Mohd Haroon
Jan 31, 2023
184


जौनपुर  : सरकार द्वारा सस्ती बिजली और किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध न कराये जाने एवं बिजली दरों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने के आम आदमी पार्टी जौनपुर के सभी कार्यकर्ताओं ने जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह मुन्ना के अध्यक्षता में योगी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्री में पहुंचकर ज्ञापन सौंपा ।

इसी क्रम में जिला अध्यक्ष सूर्यनारायण सिंह ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान वर्तमान सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में बिजली बिल हाल ही में बिजली के दाम घटना तो दूर की बात बल्कि सरकार ने बिजली की दरों में 23%  वृद्धि का प्रस्ताव भी रख दिया है जिससे जनता पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव पड़ेगा और ये प्रस्ताव कहीं से भी स्वीकार करने योग्य नहीं है। वास्तव में देश में 30% तक कोयले का उत्पादन भी बढ़ा है फिर क्यों बिजली की दरें बढ़ाई जा रहीं हैं ? राज्य सरकार ने जनता और विशेषकर किसान भाइयों के साथ वादाखिलाफी की है और अब उन्हें आर्थिक रूप से पीड़ित किया जा रहा है। 

इसी क्रम में पूर्व विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी ने कहा कि बिजली, समाज के सभी वर्गों के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश आपसे अपील करती है कि बिजली के दामों में होने वाली बेतहाशा वृद्धि को रोकने की उचित कार्यवाही करें जिससे आम जनता पर आर्थिक बोझ न पड़े ।महिला प्रकोष्ठ की जिला महासचिव पूजा सिंह ने कहा कि गलत कार्यों के खिलाफ पार्टी सदैव संघर्ष करती रहेगी।महीला प्रकोष्ठ की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष बंदना मिश्रा ने कहा कि योगी सरकार जब से आई है लगातार बिजली का रेट बढ़ा रही है ।

मड़ियाहूं चेयरमैन पद के प्रत्याशी लक्ष्मी नारायण चौरसिया ने कहा कि जबसे आदित्यनाथ योगी की सरकार उत्तर प्रदेश में आई है अपराध प्रदेश बना कर रख दिया है।इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से शामिल हुए जिला भोजपुर नारायण सिंह मुन्ना, विधि प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी, महिला जिला उपाध्यक्ष वंदना मिश्रा, जिला महासचिव पूजा सिंह, सभासद प्रत्याशी राधिका गौड़, जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, मड़ियाहूं अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण चौरसिया, जिला सचिव विद्याधर मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष डॉ दिवाकर मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी, विधि प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव, पूर्व नगर अध्यक्ष बंटी अग्रहरि, कार्यकारणी सदस्य राजबहादुर पाल,  विधानसभा अध्यक्ष शशिधर चौहान, scst प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष विनोद सोनकर, चेयरमैन प्रत्याशी राम भुवन गौतम, अमित विश्वकर्मा, सुनील यादव, मिथिलेश पांडे, मानिक चंद्र मौर्य, सुरेश कुमार, विजय कुमार, सभाजीत यादव, अनिल विश्वकर्मा, इस्लाम खान, सुनील शर्मा, दीपक मौर्य, इसरावती बिंद, शिवम सरोज,मोहम्मद शाहिद, श्यामलाल, कमलेश मोहम्मद रफी के पी गुप्ता अवधेश यादव सुरेश पांडे अनिल, पिंटू चौधरी अनिल विश्वकर्मा राकेश गौड़ इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल हुए।उपयुक्त कार्यक्रम की जानकारी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अतुल कुमार तिवारी (बुद्धिमान) ने दिया ।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?