पटना : मध्य प्रदेश के मंडला में होने वाले खेलो इंडिया में गटका खेल का प्रदर्शन करने के लिए गटका एसोसिएशन ऑफ बिहार के 8 बच्चे मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो रहे हैं। इधर खेलो इंडिया में अपनी जबरदस्त प्रदर्शन के लिए गटका एसोसिएशन ऑफ बिहार के बच्चे लगातार कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं। वही गटका एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला थापा ने कहा कि हमारे यहां से कुल 8 बच्चे जा रहे हैं जिसमें 4 लड़के और 4 लड़कियां हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे बच्चे लगातार जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं और हम बिहार सरकार से यह अनुरोध भी करना चाहते हैं कि ऐसे खेलों के लिए हमारे खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करें और बिहार सरकार हम लोगों की जरूरत पड़ने पर मदद करें ताकि हम और हमारे बच्चे बिहार के बाहर भी बिहार का नाम रोशन कर सकें। खेल में शामिल होने वाले बच्चों में दिवेश कुमार,शिवा कुमार,आकाश कुमार, आकाश राज, कविता कुमारी,करीना कुमारी, अंबिका राणा,अंशु के साथ कोच सह टीम मैनेजर अंजलि कुमारी हैं।