धूमधाम से मना विद्यालय का स्थापना दिवस - छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम से बांधा शमा

By: Khabre Aaj Bhi
Jan 23, 2023
188


- बच्चों को शिक्षा के साथ दें संस्कार का ज्ञान : मुख्य अतिथि 

गाजीपुर। सुभाष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बहरियाबाद का 74वां चार दिवसीय स्थापना दिवस समारोह नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर सोमवार को विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ संपन्न हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंजना और गुलफ्शा ने सरस्वती वंदना, शीतल व अनामिका ने स्वागत गीत पेश किया। इसी कड़ी में भजन लोकगीत, भावगीत, क्रियात्मक गीत, कव्वाली, समूह नृत्य आदि की मनमोहक प्रस्तुति से छात्र-छात्राओं ने लोगों की वाहवाही लूटी। इस मौके पर पिछले वर्ष कालेज से इंटर टाप करने वाली अंजली यादव व पलक तथा हाईस्कूल की मोनी यादव और चांदनी सोनकर को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बृजेंद्र राय ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संपूर्ण जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित रहा। उनके नाम पर शिक्षाविद स्व. ब्रजनाथ सहाय द्वारा स्थापित एसवीएम इंटर कॉलेज पुष्पित पल्लवित होकर क्षेत्र में शिक्षा की रोशनी बिखेर रहा है। उन्होने कहा कि शिक्षकों द्वारा बच्चों को ऐसी शिक्षा दी जाए जो रोजगारोन्मुख के साथ ही सांस्कृतिक मूल्य स्थापित करने में सहायक हो। कार्यक्रम में प्रबंधक अजय सहाय, आशीष सहाय, शिवानंद सिंह मुन्ना, रघुवंश सिंह, बदरुद्दीन शास्त्री, रामाश्रय मिश्र, फैयाज अहमद, अब्दुल खालिक, अनिल सिंह, राजेश सिंह बब्लू, हरिश्चंद्र गुप्ता, दिनेश सिंह सिंटू, ओमप्रकाश मिश्र आदि रहे। अध्यक्षता ओमप्रकाश राम व संचालन नेसार अहमद फैज ने किया। अंत में प्रधानाचार्य शिवबचन पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार जताया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?