जौनपुर क्रिकेट फाइनल में कानपुर को हराकर गाजीपुर ने जीता खिताब

By: Mohd Haroon
Jan 16, 2023
215

जौनपुर : विकास खंड मछलीशहर की ग्राम पंचायत मेदपुर बनकट में एक जनवरी से चल रही अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में सोमवार को कानपुर की टीम को हराकर गाजीपुर की टीम ने खिताब अपने नाम कर लिया।टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गाजीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 134 रन बनाये। निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए कानपुर की टीम के सभी खिलाड़ी 19 ओवर और 3 गेंद पर 99 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। गाजीपुर टीम के गोलू यादव मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज दोनों रहें। पुरस्कार के रूप में उन्हें एक लेदर बैट और एल इ डी टेलीविजन प्रदान किया गया। विजेता के रूप में गाजीपुर की टीम को सर्वोदय ट्राफी और रूपए 45000 नकद तथा उपविजेता टीम के रूप में कानपुर की टीम को सर्वोदय ट्राफी और रूपए 38000 नकद प्रदान किया गया इस प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने प्रतिभाग किया।13 जनवरी को खेले गए पहले सेमीफाइनल में जौनपुर को हराकर गाजीपुर तथा 14 जनवरी को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में भदोही को हराकर कानपुर ने फाइनल में स्थान पक्का किया था। आज के पुरस्कार वितरण समारोह में थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश गुप्ता, सर्वोदय इण्टर कॉलेज के प्रबंधक अरुण सिंह तथा प्रधानाचार्य संतोष सिंह, ग्राम प्रधान भिदूना राजीव सिंह तथा ग्राम प्रधान मेदपुर बनकट शेर बहादुर यादव , जंग बहादुर सिंह, सुनील सिंह, संजय सिंह, चन्द्रेश यादव,रमेश सिंह, नवीन सिंह तथा जीतबहादुर सिंह सहित क्षेत्र के कई सम्भ्रांत नागरिक उपस्थित रहे। आज के मैच में अम्पायरिंग का कार्य मनोज सिंह तथा राकेश सिंह ने किया।साहब लाल यादव ने स्कोरर तथा राजन यादव ने कमेंट्री का कार्य किया।


Mohd Haroon

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?