डकैती की योजना बनाने वाले पांच अभियुक्त अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार

By: Shakir Ansari
Jan 08, 2023
148

मुगलसराय कोतवाली को मिली बड़ी कामयाबी एक साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। 

जो डकैती की योजना बना रहे थे। घटना करने से  पहले ही मुगलसराय की पुलिस ने धर दबोच लिया 

चंदौली : एसपी अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध व अपराधियो रोकथाम व अपराध में संलिप्त अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी के दिये गये निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिह के  निर्देशन व क्षेत्राधिकारी पीडीडीयू नगर अनिरूद्ध सिंह के कुशल पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक मुगलसराय दीन दयाल पाण्डेय के कुशल नेतृत्व में मुगलसराय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कि “कुछ डकैत छिमिया देशी शऱाब ठेका के पहले प्राईमरी स्कूल जाने वाले तिराहे पर टैंम्पू में बैठे है तथा कोई बडा अपराध करने अथवा डकैती डालने की तैयारी कर रहे हैं”, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए,छिमिया प्राईमरी के स्कूल के पास से 5 लोगो को एक बारगी दबिश देकर  देर रात्रि 2 बजे गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार व्यक्तियो के पास से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा ,एक अदद चाकू ,दो अदद नकली पिस्टल ,एक अदद लोहे की चैन ,एक अदद टैम्पू रजि0नं0 UP65HT5824 बरामद किया गया । गिरफ्तार व्यक्तियो के विरुद्ध सुसंगता धारा में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । 

पूछताछ करने पर सभी ने एक स्वर में बताया की हम लोगो नें अपना परिवार चलाने व आर्थिक लाभ पाने के लिए गैंग बनाकर मो0 साजिद के नेतृत्व व दिशा निर्देश पर लूट व डकैती का काम करते हैं । इस समय हम लोगो के पास पैसो की काफी तंगी पड गयी थी, जिसके कारण आज हम लोग एकत्रित होकर इस टैम्पू में बैठक डकैती डालने की योजना बना रहे थे जिसके लिए हम लोगो ने असलहा कारतूस ,चाकू नकली असलहा व चैन की व्यवस्था कर तैयारी किये थे टैम्पू मो0 साजिद लेकर आया था आज दिन में हम लोगो ने टैम्पू खडी करने का स्थान व भागने का रास्ता भी देख लिया था किन्तु हम लोग पकड लिये गये ।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

प्रभारी निरीक्षक दीन दयाल पाण्डेय,उ0नि हरिकेश,उ0नि0 राजकुमार तिवारी,उ0नि0 जगतधारी सिंह,

हे0का0 विरेन्द्र सिंह,

हे0का0राणा प्रताप सिंह,

हे0का0 प्रह्लाद यादव,

का0 सत्येन्द्र यादव,

का0 धीरेन्द्र यादव,

का0 सौरभ पाण्डेय,


Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?