इंटर लॉकिंग व सीवर कार्य कराने के लिए लगा शीलापट्ट, विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन

By: Shakir Ansari
Jan 05, 2023
150


इंटर लॉकिंग व सीवर कार्य के लिए फीता काटकर विधायक रमेश जायसवाल  पं0 दीनदयाल नगर द्वारा हुआ संपन्न, सतपोखरी में शफीक के कटरा से एनातुल्ला के मकान तक सीवर व इन्टरलाकिंग कार्य प्रारंभ 

लोकार्पण"रमेश जायसवाल  (विधायक) पं0 दीनदयाल नगर व ग्राम प्रधान सतपोखरी हमीदुल्लाह अंसारी की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ सम्पन्न,

चंदौली : नियमताबाद ब्लॉक के ग्रामसभा सतपोखरी में इंटर लॉकिंग व सीवर कार्य कराने के लिए लगा शीलापट्ट,सतपोखरी ग्राम सभा में वर्षो से कार्य नही होने से ग्रामीणों को काफी परेसानियो का सामना करना पड़ता था। बरसात के दिनो पानी निकासी की समस्या उत्पन्न हो जाती थी। ग्रामीणों को आने जाने में बहुत ज्यादा कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। जिसे  देखते हुए ग्राम प्रधान द्वारा गांव में विकास कराने के लिए शिलापट्ट लगाया गया। शीलापट्ट में कार्य सतपोखरी ग्रामसभा में सफीक कटरा से एनातुल्ला के मकान तक सीवर व इंटर लॉकिंग कार्य कराया जाएगा, सतपोखरी में सोनार के मकान से डीह बाबा मंदिर से होते हुए अल्ताफू के मकान तक सीवर कार्य का कराया जाएगा। शीलापट्ट लगाकर कार्य चालू  करवा दिया गया हैं, इस दौरान मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल द्वारा शिलापट्ट का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वही ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी के आवास पर जरूर मंद महिला व पुरुष बुजुर्ग लोगो में कंबल वितरण  किया गया। इस कपकपाती ठंठ के कारण ग्रामीणों का जीना दुस्वार हो गया। जगह जगह अलाओ जलाया जा रहा हैं। गरीबो को आराम से सोने के लिए कंबल का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी, सचिव ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह, वसीम, जुम्मन, डा इस्तेखार, सहनवाज अहमद, हाफिज हमीनुद्दीन,उरूज हैदर,कामिल,आदि लोग मौजूद रहे। 




Shakir Ansari

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?