जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में क्रिसमस की धूम क्रिसमस स्पेशल असेंबली

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 24, 2022
151


चंदौली: जैपुरिया स्कूल्स बनारस पड़ाव कैंपस में बच्चों ने सेंटा के साथ क्रिसमस का आनंद उठाया 

आज दिनांक 24 दिसम्बर 2022 को सेठ एम. आर. जैपुरिया स्कूल्स पड़ाव के प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी के समस्त बच्चों ने क्रिसमस का भव्य आयोजन किया | इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के कोमल हृदय में सर्वधर्म समभाव का अंकुरण करना ही था ।

कार्यक्रम का क्रिसमस स्पेशल प्रार्थना सभा के साथ किया गया । जिसके अंतर्गत कक्षा-3 के छात्राएँ इशान्वी त्रिपाठी, समृद्धि चौरसिया, आद्या शशि, तायबा कौसर, आदि ने ‘करोल गीत’ की सुरम्य प्रस्तुति दि। इसी क्रम में कक्षा-4 के साकेत केसरी ने ‘क्रिसमस कविता’ की मोहक प्रस्तुति देकर सबको मुग्ध किया, तो कक्षा-4 की कस्तूरी बरनवाल एवं काश्वी बरनवालने ‘जिंगल बेल’ नृत्य द्वारा सभी को झुमने के लिए विवश कर दिया है तो वही कक्षा-4 के अथर्व सिंह ने सेंटा क्लाज के रूप में ‘ब्रस्टिंग बैलून’ खेल का आयोजन कर मस्ती का समा बांध दिया । इसी क्रम में संता के वेश में आए बच्चों ने ‘म्यूजिकल चेयर’ गेम का भी लुत्फ़ उठाया तो वहीं प्री-प्राइमरी के नन्हे बच्चों के लिए शिक्षकों ने अलग-अलग स्टाल लगाकर बच्चों का मन मोह लिया । जिसमें प्रमुख स्टाल थे टैटू कार्नर, केक कार्नर, गेम कार्नर आदि जिसका नन्हे–नन्हे बच्चों ने खूब आनंद उठाया ।

इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जय ने कहा कि क्रिसमस खुशियों का त्यौहार है और आज इस पावन अवसर पर आप सभी को मैं यही कहना चाहूँगा कि ये खुशियाँ सदैव सभी के जीवन में यूँ ही बनी रहे ।

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री दीपक बजाज जी, प्रबंध निदेशक श्री मनोज बजाज जी, निदेशक श्याम सुंदर बजाज जी निदेशिका मंजु बुधिया जी, प्रधानाचार्य श्री आशीष सक्सेना जी, प्रधानाचार्या  प्रियंका मुखर्जी जी समस्त शिक्षक वृंद एवं बच्चों की गरिमापूर्ण उपस्थिति थी ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?