To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
चंदौली : क्रिकेट संघ के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित पी पी गुप्ता मेमोरियल जूनियर क्रिकेट में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में सलेमपुर देवरिया ने दौलत हुसैन एकेडमी को 3 रन से हरा के दूसरे राउंड में प्रवेश किया टॉस जीत के पहले खेलते हुए सलेमपुर ने 23 ओवरों में दस विकेट पे 106 रन बनाए जिसमे हर्षित ने 22 रन पियूष 17 रन करण दस रन मुख्य स्कोरर थे दौलत हुसैन प्रयागराज की तरफ से अजय ,अली खान ,शिद्दत ने दो दो विकेट लिया जवाब में दौलत की टीम उत्कर्ष की घातक गेंदबाजी की वजह से टारगेट से पहले 103 रन पे ऑल आउट हो गई टीम की तरफ से एकल संघर्ष करते हुए मोहम्मद उमर ने 29 रन बनाए तन्मय मालवीय ने 15 बनाए बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए सहोदरा एकेडमी की तरफ से उत्कर्ष ने सिर्फ 12रन देके 5 विकेट अपने पांच ओवर के कोटे में लिए दिलीप और हर्षित ने दो दो विकेट लिया मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्कर्ष को आसिफ जाफरी पूर्व क्रिकेटर द्वारा दिया गया
मैच के अंपायर सूरज सिंह और धनंजय कुमार थे रेफरी मजहर जाफरी थे नेक्स्ट मैच 26 दिसंबर से खेले जाएंगे
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers