घातक गेंदबाजी से सहोदरा एकेडमी ने रोमांचक मुकाबले में दौलत हुसैन प्रयागराज को तीन रन से हराया

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 24, 2022
163


चंदौली : क्रिकेट संघ के बैनर तले वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन द्वारा आयोजित पी पी गुप्ता मेमोरियल जूनियर क्रिकेट में आज बी पी स्कूल दुल्हीपुर में सलेमपुर देवरिया  ने दौलत हुसैन एकेडमी को 3 रन से हरा के दूसरे राउंड में प्रवेश किया टॉस जीत के पहले खेलते हुए सलेमपुर ने 23 ओवरों में दस  विकेट पे 106 रन बनाए जिसमे हर्षित ने 22 रन  पियूष 17 रन करण दस रन मुख्य स्कोरर थे दौलत हुसैन प्रयागराज की तरफ से अजय ,अली खान ,शिद्दत ने दो दो विकेट लिया   जवाब में दौलत की टीम उत्कर्ष  की घातक गेंदबाजी की वजह से टारगेट से पहले 103 रन पे ऑल आउट हो गई टीम की तरफ से एकल संघर्ष करते हुए  मोहम्मद उमर ने 29  रन बनाए   तन्मय मालवीय ने 15 बनाए  बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर पाए  सहोदरा एकेडमी  की तरफ से उत्कर्ष  ने सिर्फ 12रन देके 5 विकेट अपने पांच ओवर के कोटे में लिए दिलीप और हर्षित ने दो दो विकेट लिया  मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उत्कर्ष को   आसिफ जाफरी पूर्व क्रिकेटर द्वारा दिया गया 

मैच के अंपायर सूरज सिंह और धनंजय कुमार थे रेफरी मजहर जाफरी  थे नेक्स्ट मैच  26 दिसंबर से खेले जाएंगे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?