जे.डी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कर दवा व ड्राफ किया गया वितरण

By: Khabre Aaj Bhi
Dec 17, 2022
225


by : शाकिर अंसारी 

मुगलसराय : (चंदौली) विष्णु आशा स्कूल पुरैनी दुल्हीपुर में जे.डी हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा बगहीं, पुरैनी, दुलहीपुर, महावलपुर, मुहम्मदपुर, रसूलपुर समेत कई गांव के कुल 118 महिला व पुरुष आकार नि:शुल्क नेत्र परीक्षण कराया डा कविता उपाध्याय द्वारा नेत्र परीक्षण कर महिला व पुरुषो की आंखों की विधवत जांच किया, जिसमें प्रत्येक व्यक्ति को आई ड्राप व दवा भी नि:शुल्क दिया गया। इस अवसर पर मनोज सिंह, पुनवासी, विद्या केशरी, सावित्री शर्मा, शिवानी कश्यप, जूही परवीन, सुमन थापा, मंजू थापा, सोनी पाल, पंकज श्रीवास्तव, आशा सिंह आदि लोग उपस्थित थे विद्यालय के प्रबंधक विष्णु पटेल ने सभी लोगों का आभार व्यक्त किया


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?