22 हजार के नकली नोटों के साथ तीन गिरफ्तार, यूपी से पश्चिम बंगाल तक फैला है तार

By: Riyazul
Jul 23, 2018
337

उत्तर प्रदेश:जौनपुर/मुगराबादशाहपुर 
22600 रुपए के नकली नोटों के साथ तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे पश्चिम बंगाल से नकली नोट लाकर यहां चलाते हैं। पुलिस ने दो सौ रुपए के 113 नकली नोट बरामद किए हैं।

मुंगराबादशाहपुर थाने के मुताबिक, सूचना मिली कि साहबगंज मोहल्ले में कुछ लोग नकली नोट बदलने का धंधा कर रहे हैं। दबिश के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा, जिनके पास से दो सौ के 113 नोट बरामद हुए।

इसमें लालजी सरोज निवासी पहाड़पुर मछलीशहर के पास से दो सौ के 54 नोट, सियाराम बिंद निवासी मादरडीह के पास से दो सौ के 43 नोट, मनोज कुमार मिश्र निवासी चमरूपुर नंदौत थाना फूलपुर, इलाहाबाद के पास दो सौ के 16 नकली नोट बरामद हुए।


Riyazul

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?