जिलाधिकारी ने जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक संपन्न

By: Izhar
Dec 06, 2022
139

गाजीपुर : जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक सोमवार देर सायं जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राइफल क्लब सभागार मे सम्पन्न हुआ। बैठक मे जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को जनपद के नागरिकों के आधार अपडेशन हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी नागरिक जिसका  आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपने नजदीकी आधार केंद्र जाकर आधार अपडेट जरुर कराये ं । गाजीपुर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा गाजीपुर में आधार अपडेट के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है ताकि निवासी अपना आधार अपडेट आसानी से करा सके। इसके लिए विशेष आधार कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। आधार अपडेट हेतु शून्य  से 1 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य केंद्रो पर, 0 से  5 वर्ष के बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रो पर,  0 से सभी व्यक्ति (उम्र)तक का सी0एस0सी0 केन्द्रो पर आधार अपडेशन किया जायेगा।

 जैसा की हम जानते है की आधार एक अतिमहत्वपूर्ण दस्तावेज है इसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलता है इसलिए इसका अपडेटेड होना जरुरी और लाभदायक है। अगर आपका आधार अपडेटेड होता है तो आपको केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में बहुत आसानी होती हैं। आधार में एक खास फीचर है की आप इसे आसानी से अपडेट करा सकते है विशेष तौर पर अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखे। इस सन्दर्भ में निवासियों को सलाह दी जाती है की अगर आपका आधार बने हुए 10 साल या उससे अधिक हो गए है तो अपना आधार अपडेट जरुर कराये. आधार अपडेट के लिए अपने पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण लेकर अपने नजदीकी आधार केंद्र आए और अपना आधार अपडेट कराये, इसके लिए निर्धारित शुल्क 50 रूपये हैं। आप अपने पते का प्रमाण और पहचान का प्रमाण https://myaadhaar.uidai.gov.in/ से ऑनलाइन भी अपडेट कर सकते है जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रूपये है। अपने नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx  पर लॉग इन करें। आप आधार भुवन पोर्टल  https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar  के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते है।

गाजीपुर में आधार नामांकन और अपडेट करने हेतु लगभग 248 आधार नामांकन और अपडेट मशीन कार्यरत हैं। इन आधार नामांकन और अपडेट मशीनों ने पिछले एक महीने के दौरान लगभग 9145 नए आधार नामांकन और लगभग 20196 आधार अपडेट किए हैं। उत्तर प्रदेश में इस समय फैमिली आई0डी0 बनाने का प्रोजेक्ट भी चल रहा है। जिससे आधार के माध्यम से बेहतर सुविधाए निवासियों को दी जा सकेगी। इस महत्वपूर्ण कार्य में अगर आधार में पहचान के दस्तावेज तथा पते के दस्तावेज अपडेटेड हैं तो सर्विसेज डिलीवरी में ज्यादा समन्वय हो पायेगा / ज्यादा पारदर्शिता आएगी।




Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?