गर्वित द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता श्लोक बालवाचन प्रतियोगिता

By: Surendra
Dec 03, 2022
177

नवी मुंबई : नवी मुंबई स्थित ग्रामीण आदि रिसर्च एंड वैदिक इन्नोवेशन ट्रस्ट यानी गर्वित द्वारा 3 दिसंबर गीता जयंती के दिवस पर गीता श्लोक प्रतियोगिता आरंभ की जा रही है इस प्रतियोगिता में बच्चों के मुख से गीता के किसी श्लोक के पाठ को वीडियो बनाकर भेजा जा सकता है यह प्रतियोगिता एक माह तक चालू रहेगी और इसमें विजेता बच्चों को वार्षिक उत्सव पर सम्मानित किया जाएगा इसके साथ सबको प्रशस्ति पत्र यानी सर्टिफिकेट भी पोस्ट के माध्यम से भेजा जाएगा। ज्ञात हो गर्वित द्वारा भारतीय बालक और युवाओं के मन में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिए मिट्टी छुए हाथ नामक प्रतियोगिता आयोजित की गई थी दूसरी प्रतियोगिता में मिट्टी के गणपति को चित्रों के माध्यम से समझा कर बच्चों से गणपति के साथ फोटो भेजने को कहा गया था तीसरी प्रतियोगिता में छुईमुई के पौधे के क्लिप के साथ कुछ प्रश्न पूछे गए थे जिनको भेजना था। इन सभी में लगभग देश के सभी हिस्सों से बच्चों ने अपनी प्रविष्टि भेजी थी जिनमें से प्रत्येक प्रतियोगिता में से 10 बच्चों को पुरस्कृत किया गया है कुल मिलाकर 30 बच्चों को डाक के माध्यम से प्रशस्ति पत्र भी भेजा जा रहा है। कुल 9 बच्चों को गिफ्ट भी भेजी जाएगी। ट्रस्ट के अध्यक्ष विपुल लखनवी ने जनमानस से अपील की है की श्रीमद भगवत गीता के ज्ञान को मानव कल्याण के लिए और बच्चों के भविष्य के लिए अवश्य फैलाना चाहिए और इसके लिए अपने बच्चों को श्रीमद्भगवद्गीता का श्लोक पढ़ते हुए वीडियो बनाकर अवश्य भेजें। यह सभी वीडियो क्लिप 8792848923 अथवा 9076074082 पर व्हाट्सएप द्वारा भेजे जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त इच्छुक विज्ञापनदाता भी इन मोबाइल नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।


Surendra

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?