दो मोटरसाइकिल आपस में भिड़े 2 लोग हुए घायल

By: Izhar
Nov 30, 2022
174

दिलदारनगर : (गाजीपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्चा गांव के पास तेज रफ्तार मोटरसाइकिल आपस में भिड़े 2 लोग हुए घायल एक की हालत नाजुक होने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर किया गया रेफर।

जानकारी अनुसार गहमर थाना क्षेत्र के गोड़सरा गांव निवासी हरिश्चंद्र राम 40 वर्ष पुत्र श्याम नारायण राम अपने गांव के ही दीपक कुमार 18 वर्ष पुत्र बब्बन राम के साथ देवैथा गांव में किसी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही  मिर्चा गांव के स्टेडियम के समीप पहुंचे ही थे कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से इनकी टक्कर हो गई जब तक या कुछ समझ पाते तब तक पीछे से आ रही एक और मोटरसाइकिल ने इनको जोरदार टक्कर मार दिया घटना में तीनों मोटरसाइकिल चालक घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों के द्वारा निजी साधन के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद हरिश्चंद्र राम की स्थिति नाजुक होने पर उन्हें ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस बाबत चिकित्सक हारून अहमद ने बताया कि एक्सीडेंट के मामले में दो लोगों को अस्पताल लाया गया था जिनमें एक के कमर में चोट आने के कारण गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?