स्वच्छा भारत मिशन के अंतर्गत साफ सफाई रखने का ध्यान आकर्षित कराया गया

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 28, 2022
132

By : शाकिर अंसारी 

चंदौली : सतपोखरी ग्राम सचिवालय भवन में बैठक के दौरान गांव स्वच्छता रखने का की बात कही गई। साथ ही ओडीएफ प्लस अंतर्गत  गांव में जहां खुले में शौच पर पूर्ण पाबंदी हो गई हैं। गांव के सभी घरों के साथ-साथ प्राथमिक विद्यालय, पंचायत भवन और आंगनवाड़ी केंद्र में शौचालय की सुविधा होना जरूरी है। वैसे ही 

स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर गांव,को स्वच्छ रखने के लिए लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसकी शुरुआत जनपद में प्रारंभ हो गई है। इतना ही नहीं, स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्र पर छात्र और छात्राओं के लिए  शौचालय उपलब्ध है। ग्राम विकास अधिकारी राम सिंह ने बैठक ने ग्राम सदस्यो से कहा गया की  किसी भी सामूहिक जगहों पर जैविक या अजैविक कूड़ा या नाले में पानी इकट्ठा न हो और गांव में कूड़ा निस्तारण के लिए कूड़ेदान या गड्ढे का इस्तेमाल करें सतपोखरी ग्राम प्रधान हमीदुल्लाह अंसारी ने पंचायत सदस्यो से कहा की गांव चैनपुर में विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया। पानी की जल जमाओ नाली पनारा में जल जमाओ न हो और साफ सफाई रखने की हिदायत दी गई गांव को एकदम स्वच्छ बनाना हैं। बैठक में फैजान अहमद पंचायत सहायक, नूरजहां, भोलानाथ, एनामुल्ला,मो अमीन,नसीर अहमद,प्रेमा देवी,नजमुद्दीन, मो जुबैर,शकीला परवीन,रुकैया परवीन, खुशबून निशा,शाहिद जमाल,कमरुद्दीन, हाफिजून निशा, आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?