To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : अवैध तरीके से धन, भू-सम्पत्ति व अचल सम्पत्ति अर्जित करने वाले माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक/विवेचक थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर की प्रेषित आख्या दिनांक 17.11.2022 पर पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा की गयी संस्तुति के आधार पर जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा दिनांक 18.11.2022 को पारित कुर्की आदेश अन्तर्गत धारा 14(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप निवारण अधिनियम 1986, के क्रियान्वयन हेतु श्रीमान जिलाधिकारी गाजीपुर के द्वारा दिनांक 19.11.2022 को अनुपालन सम्बन्धी आदेश पारित किया गया जिसके आधार पर, अभियुक्त मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी व पत्नी आबदा अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर द्वारा अवैध ढंग से अर्जित की गयी निम्न सम्पत्ति को कुर्क किया जा रहा है –
1-दिनांक 25.10.1991 को अभियुक्त मंसूर अंसारी द्वारा मौजा चक हमीद परगना व तहसील गाजीपुर में रकबा 38 वर्गमीटर भू-सम्पत्ति स्वंय के नाम से क्रय की गयी है, जिस पर भवन निर्माण हुआ है।
2-दिनांक 26.02.2016 को अभियुक्त मंसूर अंसारी द्वारा मौजा कपूरपुर शहर, गाजीपुर में नगर पालिका न0 193 का जुज भग रकबा 78.10 वर्गमीटर स्वंय के नाम से भू-सम्पत्ति क्रय की गयी है,जिस पर भवन का निर्माण हुआ है।
3-दिनांक 27.01.2004 को अभियुक्त मंसूर अंसारी द्वारा मौजा कपूरपुर शहर, गाजीपुर में नगर पालिका न0 26 का रकबा 59 वर्गमीटर अपनी पत्नी आबदा अंसारी के नाम से भू-सम्पत्ति क्रय की गयी है,जिस पर भवन निर्माण हुआ है।
अवैध तरीके से अर्जीत धन से खरीद फरोख्त कर दाखिल खारिज न कराना तथा अन्य अवैध क्रिया-कलाप किये जाने के कारण अभियुक्त उपरोक्त से सम्बन्धित अचल भू-सम्पत्ति को गाजीपुर पुलिस प्रशासन के द्वारा आज दिनांक 21.11.2022 को कुल बाजारू कीमत कुल 03 करोड़, 25 लाख रुपये की भू-सम्पत्ति को मुनादी कर कुर्की की कार्यवाही की गयी।
संपत्ति का बाजार मूल्य
उपरोक्त सम्पत्तियों का बाजार मूल्य, संयुक्त रूप से, 03 करोड़, 25 लाख रुपये है ।
अपराधिक इतिहास
अभियुक्त -मंसूर अंसारी पुत्र खुर्शेदुल हक अंसारी निवासी युसुफपुर थाना मुहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर
मु0अ0 सं0 589/2005 धारा -147,148,149,307, 302,120बी भादवि एवं 7 सी0एल0ए0 एक्ट थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर
मु0अ0 सं0 1389/2016 धारा -504,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर ।
मु0अ0 सं0 97/2022 धारा -120बी,153ए,171एफ,186,189,506 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ ।
मु0अ0 सं0 1051/07 धारा -3(1) गैंगस्टर थाना मु0बाद ।
मु0अ0 सं0 106/2022 धारा -171एच,188,341 भादवि थाना कोतवाली जनपद मऊ ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers