बच्चे भवष्यि में डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन,कड़ी मेहनत से जीवन में मिलती है सफलता : मंत्री

By: Khabre Aaj Bhi
Nov 18, 2022
150

दुलहीपुर स्थित भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी में भावी वैज्ञानिकों का मंत्री ने बढ़ाया हौसला

By : शाकिर अंसारी 

दुलहीपुर : (चंदौली) आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि शिक्षा ही सफलता का मूलमंत्र है। ईमानदारी से की गई कड़ी मेहनत से जीवन में सफलता मिलती है। वह गुरुवार को दुलहीपुर स्थित भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी और स्वागत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों और शिक्षकों को संबोधित करने के दौरान 

उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं। ग्रामीण क्षेत्र में इन बच्चों के मध्यमवर्गीय माता-पिता कड़ी मेहनत करके इस महंगाई में पढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी बच्चों से मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए विज्ञान प्रदर्शनी को बारी बारी देखा व जाना, 

भारतीय शिक्षा निकेतन इंटर कॉलेज दुलहीपुर में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी में मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु व मौजूद अन्य अतिथि अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि बच्चे भवष्यि में डॉक्टर, इंजीनियर, वैज्ञानिक बनकर देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने इस स्कूल के पुरातन छात्रों को जो इस समय सरकार में सेवारत है, उनका भी जिक्र किया। साथ ही उन्हें माल्यार्पण और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रबंधक अवधेश उपाध्याय ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। अध्यक्षता रतन श्रीवास्तव ने की। मौके पर डॉ ओपी सिंह, डॉ केएन पांडेय, सूर्यमणि तिवारी, हाजी वसीम अहमद, अनिल कुमार गुड्डू गुप्ता, डा आरके शर्मा, रमेश उपाध्याय, आरपी पांडेय, प्रशांत पांडेय, हमीदुल्लाह अंसारी, महेंद्र यादव, अर्चना सोनकर, ओंकार नाथ उपाध्याय, पवन प्रजापति रहे


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?