To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
मुंबई : गोवंडी के शिवाजी नगर पुलिस थाने की हद में रफीक नगर में आने वाले सभी दुकानों पर गाय व बैल का गोमांस धड़ल्ले से बेचने का कारोबार शिवाजी नगर पुलिस थाने के संरक्षण में चलाया जा रहा है जिसकी जानकारी प्राणी कल्याण अधिकारी आशीष बारी ने पत्रकारों से बताते हुए कहा कि हमने जब मुंबई कंट्रोल रूम पर फोन करने के बाद शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी को पकड़ी लेकिन पुलिस थाने में कई घंटे के बाद लाए जबकि टेंपो में बड़े पैमाने पर गौमांस भरा हुआ था जब पुलिस थाने लाई तो टेंपो से मांस गायब था ।
जिसके कारण प्राणी कल्याण अधिकारी आशीष बारी ने अधिकारियों से बोला कि आप लोग इस मामले को गंभीरता से ना लेकर आपने पूरा लीपापोती किया है तो यह सोच सकते हैं कि शिवाजी नगर में गौ मांस की तस्करी का कितना बड़ा मामला पुलिस के संरक्षण में चला जाता है और कुछ ही दिन पहले ही डेढ़ महीने का गाय का बच्चा भी शिवाजी नगर पुलिस थाने के रोड नंबर 14 पर बरामद हुआ था।
प्राणी कल्याण अधिकारियों का हमेशा गोवड़ी के सभी इलाके में शिवाजी नगर नगर पुलिस थाने के हद में गोमांस के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है उसके बाद भी गौ तस्करी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है सूत्रों की माने की शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारियों को बड़े पैमाने पर माफिया अवैध तरीके से गौमांस बेचकर कमाई हुई का कुछ हिस्सा पुलिस को देते हैं जिसके कारण पुलिस जनता की सेवा व अवैध धंधे को रोकने के बजाय उन्हें संरक्षण देती है।
वही दूसरा मामला देवनार पुलिस थाने के हाथ में डॉक्टर जाकिर हुसैन नगर में बीज दुकान पर बड़े पैमाने पर गाय का मांस बेचने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है जिसकी जानकारी देवनार पुलिस थाने के अधिकारियों को देने के बाद देवनार पुलिस थाने के अधिकारी तत्परता दिखाते हुए डॉ.जाकिर हुसैन नगर के गरीब नवाज बीफ शॉप के दुकानों पर छापा डाला तो वहां पाया कि गाय का मांस फ्रिज के अंदर रखा हुआ है तो आप सोच सकते हैं कि एक देवनार पुलिस स्टेशन और एक वह शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन इन अधिकारियों में कितना बड़ा फर्क है की देवनार पुलिस स्टेशन अपना फर्ज बड़े इमानदारी से निभाती है और वही शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारियों ने संरक्षण देकर पूरी इमानदारी से गौ तस्करों की नौकरी करते हैं ।
१) देवनार पुलिस स्टेशन में मामला क्रामक १३३१ /२०२२ महाराष्ट्र प्राणी संरक्षण कायदा ५का, ९आ वा भादवि,१९६०, पीसीआई ४२८, मोटर अधिनियम १९८८,६६(१) ,१९२एक्ट के तहत व आईपीसी धारा के तहत मामला दर्ज कर के से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।आरिफ यूनिस कुरेशी,शाहिद नबी कुरेशी ,आरिफ यूनिस कुरेशी, पांचपांडूउर्फ अफसर
२) शिवाजीनगर पुलिस थाने में मामला क्रामक ११५२/२२ भादवि १९६० ,४२५. मनपा अधिनियम १९८८.४१२.४७६ ,बी, के तहत मामला दर्ज करके एक आरोपी आरिफ मुस्तफा कुरेशी को गिरफ्तार किया । तो आप इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि गोवंडी इलाके में बड़े पैमाने पर गौ तस्करी का बड़े कारोबार का धंधा पुलिस के संरक्षण में फलफूल रहा है क्योंकि यहां सबसे बड़ी आबादी मुस्लिम है और पूरे महाराष्ट्र में गौ तस्करी का पूरा धंधा बंद है लेकिन यहां के कुछ गौ तस्करों ने अपने फायदे के लिए बेजुबानो की कत्ल करके बड़े पैमाने पर पूरे मुंबई में गौ तस्करी का धंधा चला रहे हैं इस धंधे में कहीं ना कहीं प्रशासन की एक नाकामी है।
जिसके कारण इनको तस्करों का हौसला बुलंद है स्थानीय पुलिस अपने इलाके के दुकानों पर हफ्ते में दो बार दुकानों की निरीक्षण करती है तो कहीं बेजुबानो का कत्ल करने से लगाम लगाए जा सकता है l
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers